Share Market Today: निवेशकों ने एक दिन में ₹80,000 करोड़ कमाए; सेंसेक्स सपाट बंद, निफ्टी 25,200 के ऊपर – share market today investors gain rs 80000 crore sensex flat nifty closes above 25200

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 16 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी की और कारोबार के अंत में लगभग सपाट बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 63.57 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 82,634.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 16.25 अंक या 0.06 फीसदी बढ़कर 25,212.05 के स्तर पर बंद हुआ। ब्रॉडर मार्केट में भी कुछ ऐसा ही रुख रहा। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल प्रदर्शन
मीडिया और PSU बैंक को छोड़कर बाकी लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्सों मे सुस्त कारोबार रहा। निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1.3 फीसदी और निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। आईटी शेयरों में भी खरीदारी दिखी और ये कारोबार के दौरान 0.8 फीसदी तक उछल गए। हालांकि दूसरी ओर कमोडिटी, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹80,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 जुलाई को बढ़कर 461.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 15 जुलाई को 460.33 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 80,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 80,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयरों में 2.10 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इंफोसिस (Infosys) और अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 0.78 फीसदी से लेकर 1.94 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी इटर्नल (Eternal) का शेयर 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), टाटा स्टील (Tata Steel), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 0.71 फीसदी से लेकर 1.49% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,338 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,218 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,338 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,718 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 162 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 145 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 37 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl