Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार – stock market today investors gain rs 25000 crore sensex closes 270 points higher nifty crosses 25500 again

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 8 जुलाई को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। दिन के अधिकतर समय बाजार में सुस्ती रही। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड होने की उम्मीदों के चलते खरीदारी लौटी। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत-अमेरिका बीच एक मिनी ट्रेड डील का जल्द ही ऐलान होने वाला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 270.01 अंक या 0.32% की बढ़त के साथ 83,712.51 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 61.20 अंक या 0.24% की तेजी के साथ 25,522.50 पर बंद हुआ। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुखा और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

बैंक निफ्टी में करीब 0.60% की तेजी रही, जिसकी अगुआई प्राइवेट बैकों के शेयरों ने की। निफ्टी IT, रियल्टी और मीडिया सेक्टर में भी खरीदारी देखने को मिली। वहीं फार्मा, PSU बैंक और FMCG शेयरों में गिरावट रही। बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला इंडिया VIX इंडेक्स 3% गिरकर 12.18 पर आ गया, जो निवेशकों के बीच घटती चिंता को दिखाता है।

निवेशकों ने ₹25,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 जुलाई को बढ़कर 461.38 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 7 जुलाई को 461.13 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 25,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 24,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयरों में 3.40 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद इटर्नल (Eternal), एशियन पेंट (Asian Paint), एनटीपीसी (NTPC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शेयर 1.20 फीसदी से लेकर 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाइटन (Titan) का शेयर 6.17 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं ट्रेंट (Trent), एक्सिस बैंक (Axis Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 0.72 फीसदी से लेकर 1.12% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,062 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,167 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,973 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,062 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 132 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 128 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 51 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl