Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 10 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में वोलैटिलिटी तेज हुई है। निवेशक TCS के तिमाही नतीजों से पहले सतर्क नजर आए। इसके अलावा भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चितता ने भी बाजार के सेंटीमेंट पर असर डाला। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 345.80 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,190.28 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 120.85 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,355.25 पर बंद हुआ।
निवेशकों के ₹1.22 लाख करोड़ डूबे
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
4,161 शेयरों में रही तेजी
सेंक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन: निफ्टी आईटी सेक्टर आज टॉप लूजर्स बनकर उभरा। इंफोसिस, विप्रो, TCS और टेक महिंद्रा जैसे शेयर लाल निशान में रहे। एनालिस्ट्स ने चेतावनी दी है कि ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते IT कंपनियों का तिमाही प्रदर्शन कमजोर रह सकता है। इसके अलावा टेलीकॉम, फार्मा और FMCGs शेयरों में भी अच्छी गिरावट देखने को मिली।
निवेशकों के ₹1.22 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 10 जुलाई को घटकर 460.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 9 जुलाई को 461.39 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में 1.36 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) और ट्रेंट (Trent) के शेयर 0.41 फीसदी से लेकर 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एशियन पेंट (Asian Paint), इंफोसिस (Infosys), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में 0.94 फीसदी से लेकर 1.92% तक की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
4,161 शेयरों में रही तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,161 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,961 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,062 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 138 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 146 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 49 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl