Share Market Tips: शेयर बाजार में नए हैं? जानें 5,000 रुपये से पोर्टफोलियो बनाने का तरीका, जिंदगीभर काम आएंगी ये टिप्स

Share Market In 5,000: अगर आपके पास 5,000 रुपये हैं और आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो यह आपके गाढ़े पसीने की कमाई को बड़ा बनाने का पहला कदम हो सकता है। यह कोई जादू की छड़ी नहीं, बल्कि सोच-समझकर लिया गया जोखिम और नियमों के पालन का खेल है। आइए जानते हैं कि कैसे करें सफर की शुरुआत और कैसे बनाएं अपना पोर्टफोलियो

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ये समझना जरूरी है कि आखिर इसका मतलब क्या है। यहां आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं, यानी आप उस कंपनी के छोटे हिस्सेदार बन जाते हैं। शुरुआती दौर में बहुत सारे लोग उम्मीद करते हैं कि पैसे जल्दी दोगुने हो जाएंगे, लेकिन सच तो ये है कि ये धैर्य,समझ और सही फैसले लेने का खेल है।

सोच-समझकर करें इनवेस्ट

निवेश की दुनिया में कदम रखने से पहले आपको उसकी बुनियादी जानकारी मसलन शेयर बाजार कैसे काम करता है, कौन-कौन सी शर्तें और जोखिम जुड़े हैं, ये सब समझना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप ऑनलाइन रिसोर्सेज, यूट्यूब वीडियोज या फाइनेंशियल न्यूज से मदद ले सकते हैं। जब आपके पास 5,000 रुपये हैं तो ये और जरूरी हो जाता है कि आप सोच-समझकर पैसा लगाएं।

शेयर खरीदना है तो सबसे पहले आपको एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा। बैंक या किसी भरोसेमंद ऑनलाइन ब्रोकिंग ऐप की मदद से आसानी से ये अकाउंट खोले जा सकते हैं। इसके लिए आपका PAN कार्ड, आधार और बैंक डिटेल्स होना जरूरी है। अब बारी आती है सही कंपनियां चुनने की। शुरुआती निवेश के लिए सलाह यही है कि मजबूत और जाना-पहचाना नाम चुनें, जिन्हें ब्लूचिप कंपनियां कहते हैं। 5,000 रुपये को एक ही जगह लगाने के बजाय कोशिश करें कि 3-4 अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जाए। किसी भी कंपनी के फंडामेंटल्स, मैनेजमेंट और मार्केट में उसका कद अच्छी तरह जांच लें।

सबसे खास बात यै है कि सस्ते, गुमनाम शेयरों के लालच में नहीं पड़ें, भरोसेमंद कंपनियां चुनें। पहले से तय करें कि आप यह निवेश क्यों कर रहे हैं, कोई बड़ा गोल है या बस सीखना है। इमोशन्स के बहाव में आकर बार-बार खरीद-बिक्री से बचें, और हर उतार-चढ़ाव से सीखें।

Source: Mint