Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार 23 जुलाई को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.66 फीसदी बढ़कर 82,726.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 159.00 अंक या 0.63 फीसदी चढ़कर 25,219.90 के स्तर पर बंद हुआ। ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ। निफ्टी पर, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 4 बड़े कारण रहे-
1) अमेरिका-जापान के बीच ट्रेड डील
2) मजबूत ग्लोबल संकेत
अमेरिका और जापान के बीच ट्रेड डील की खबर के बाद आज एशियाई शेयर बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, जापान का निक्केई 225, शंघाई का SSE कंपोजिट इंडेक्स और हांग कांग का हेंग सेंग इंडेक्स सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार भी मंगलवार को हरे निशान में बंद हुए थे। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स आज भी अमेरिकी शेयर बाजार के मजबूती के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं। इससे भारतीय शेयर बाजारों को भी आज सपोर्ट मिला।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट्स, वी के विजयकुमार ने बताया, “S&P 500 ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड हाई छुआ। साल 2025 में यह लगातार 11वां मौका है, जब इसने रिकॉर्ड हाई को छुआ है।” उन्होंने कहा, “शेयर बाजार सभी तरह कीं चिंताओं और वैल्यूएशन से जुड़े जोखिमों को पार करते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। नियर-टर्म में बाजार के इस लचीलापन के जारी रहने की उम्मीद है।”
3) कॉरपोरेट अर्निंग्स से सपोर्ट
कई कंपनियों के जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। खासतौर से बैंकिंग और डिजिटल सेगमेंट की कई कंपनियों ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। विजयकुमार ने बताया, “पेटीएम और जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल के नतीजों ने डिजिटिल कंपनियों में टिकाऊ ग्रोथ की संभावनाओं की ओर ध्यान खींचा है और बताया है कि अभी इन कंपनियों को लंबा सफर करना है।”
4) वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट
शेयर बाजार में मौजूदा अस्थिरता का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) बुधवार को कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक गिरकर 10.54 के स्तर पर आ गया। वोलैटिलिटी इंडेक्स में गिरावट बाजार में अस्थिरता के कम होने का संकेत है, जिससे खरीदारी को सपोर्ट मिला है।
एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट, आनंद जेम्स ने बताया कि निफ्टी में अभी भी सीमित उछाल की संभावना दिख रही है। उन्होंने कहा, “निफ्टी यहां से 25,215 और फिर 25,400 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। वहीं नीचे की ओर से 24,800 और 24,450 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl