Share market news: RBI की बैठक, तिमाही नतीजे, ट्रंप टैरिफ… ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल

Share market news: इस हफ्ते शेयर बाजार का मूड कुछ बड़े फैसलों और रिपोर्ट्स से बनता और बिगड़ता नजर आ सकता है। एक तरफ RBI की ब्याज दरों को लेकर अहम मीटिंग होने वाली है, तो दूसरी तरफ कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजे भी सामने आने वाले हैं। साथ ही, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और अमेरिका से जुड़ी ट्रेड नीतियां भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं।

बाजार की दिशा तय करेंगे ये फैक्टर्स

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में रिसर्च हेड अजीत मिश्रा ने कहा, “घरेलू स्तर पर सभी की नजरें भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक पर होगी। इसमें महंगाई, बाजार में पैसों की उपलब्धता और विकास दर को लेकर जो कुछ भी कहा जाएगा, उस पर सबकी खास नजर रहेगी। इस हफ्ते भारती एयरटेल, डीएलएफ, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे भी आने वाले हैं।”

HSBC रिपोर्ट, कच्चा तेल और अमेरिका की पॉलिसी भी अहम

मिश्रा ने आगे बताया कि कुछ और जरूरी बातें भी हैं जिनका असर बाजार पर दिख सकता है। इनमें HSBC की सर्विस और ओवरऑल PMI रिपोर्ट, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अमेरिका का व्यापार को लेकर रुख जैसे फैक्टर्स शामिल हैं। ये सारी चीजें आने वाले दिनों में बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं।

पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ट्रेड को लेकर बढ़ती चिंता ने बाजार में गिरावट को और बढ़ा दिया।

6 अगस्त की RBI बैठक को लेकर बढ़ी उत्सुकता

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, “घरेलू और विदेशी दोनों कारणों से बाजार में अस्थिरता बढ़ गई है और इसी बीच 6 अगस्त को होने वाली आरबीआई की बैठक काफी अहम साबित होगी।”

इन कंपनियों के शेयर्स में दिखेगी हलचल

उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ट्रेंट, टाइटन, एसबीआई और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे भी आएंगे, जिससे इन शेयरों में खास हलचल देखी जा सकती है।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 863.18 अंकों यानी 1.05% और निफ्टी में 271.65 अंकों यानी 1.09% की गिरावट दर्ज की गई।

ट्रंप का टैरिफ झटका, मार्केट सेंटीमेंट पर असर

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत पर 25% शुल्क लगाने और रूस के साथ एनर्जी और डिफेंस डील को लेकर भारत पर जुर्माना लगाने का फैसला चौंकाने वाला था। इसका असर मार्केट सेंटीमेंट पर पड़ा है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में एसेट मैनेजमेंट रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अमेरिकी शुल्क लागू होना, अब तक मिले-जुले तिमाही नतीजे और विदेशी निवेशकों की बढ़ती बिकवाली के बीच भी भारतीय बाजार के मजबूत बने रहने की उम्मीद है।

Source: Mint