Share Market News: एमडी और सीईओ ने दिया इस्तीफा-लेकिन शेयर को लगातार बेच रहे हैं लोग, -19% नीचे

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गिरीश कौसगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उनका इस्तीफा 30 जुलाई को बोर्ड को भेजा गया था, जिसे 31 जुलाई की बोर्ड मीटिंग में स्वीकार कर लिया गया. कौसगी का इस्तीफा 28 अक्टूबर 2025 को कारोबार समाप्त होने के बाद प्रभाव में आएगा.कंपनी ने अपने बयान में कहा कि गिरीश कौसगी अब संस्था से बाहर नए अवसरों को तलाशना चाहते हैं. इसके साथ ही वे PHFL होम लोन एंड सर्विसेज लिमिटेड और PEHEL फाउंडेशन (जो कि PNB हाउसिंग की सहायक कंपनियां हैं) के निदेशक पद से भी हट जाएंगे. इस खबर के बाद 1 अगस्त 2025 को कंपनी के शेयर की शुरुआत 986.20 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 883.10 रुपये पर हुई. इसके बाद शेयर 19 फीसदी टूटकर 800 रुपये के करीब आ गया.

एक हफ्ते में शेयर 18 फीसदी टूटा है- ये कंपनी कंपनी PNB Housing Finance Ltd है.एक महीने में शेयर -17 फीसदी और जनवरी से अगस्त तक शेयर -5 फीसदी टूटा है. लेकिन एफआईआई ने शेयर में भारी खरीदारी की है. मार्च के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 21.44 फीसदी से बढ़कर 24.18 फीसदी हो गई है.
इसी तरह से डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी खरीदारी की है. मार्च के मुकाबले जून 2025 में हिस्सेदारी 29.87 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गई है.

बोर्ड ने अपने बयान में गिरीश कौसगी की लीडरशिप की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कंपनी ने एक बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखा है और अब भविष्य की ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में है.अपने विदाई पत्र में कौसगी ने कहा कि वे आने वाले महीनों में कंपनी में सुचारु ट्रांजिशन सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे.

गिरीश कौसगी सितंबर 2022 में PNB हाउसिंग के सीईओ बने थे. उनकी अगुवाई में कंपनी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, रिटेल फोकस और ग्रोथ स्ट्रैटजीज़ पर काम किया. कंपनी अब नए सीईओ की खोज में जुटेगी.
PNB Housing के CEO ने सीएनबीसी टीवी18 के साथ खास बातचीत में बताया कि PNB हाउसिंग फाइनेंस के CEO गिरीश कौसगी ने सिर्फ पारिवारिक वजहों से इस्तीफा दिया है, जो कि बेंगलुरु में उनके कमिटमेंट्स से जुड़ा मामला है. कंपनी में किसी भी तरह का दबाव, विवाद या जांच की बात पूरी तरह से खारिज की गई है.
इस्तीफा शुद्ध रूप से पारिवारिक कारणों से दिया गया है.कोई प्रेशर नहीं था न प्रमोटर की तरफ से, न ही किसी शेयरहोल्डर की तरफ से.PNB हाउसिंग की बोर्ड बैठक और इन्वेस्टर मीट आज (31 जुलाई) है, जिसमें इस पर पूरी जानकारी दी जाएगी.
नया CEO कौन होगा?नया CEO बाहर से आएगा, यानी PNB का कोई अधिकारी नहीं होगा.HR फर्म को पहले ही टास्क दे दिया गया है कि वो नए CEO के लिए योग्य कैंडिडेट ढूंढे.
कंपनी की फाइनेंशियल बुक में कोई गड़बड़ी?किसी ऑडिट या जांच की जरूरत नहीं महसूस की गई है.इससे पहले भी जो लोग PNB हाउसिंग छोड़कर गए हैं, उन्होंने बेहतर अवसरों के लिए इस्तीफा दिया था.
शेयरहोल्डिंग को लेकर क्या अपडेट है?PNB का PNB हाउसिंग में 28% हिस्सा अब भी बरकरार है.न ही बैंक इस हिस्सेदारी को बेचने की सोच रहा है, और न ही अभी उसे बढ़ाने की कोई योजना है.

Source: CNBC