Share Market News: इस कंपनी ने 183 करोड़ के सौदे में खरीदी Filmistan में पूरी हिस्सेदारी, शेयर में हल्की तेजी

Share Market News: Arkade Developers Ltd ने गुरुवार, 3 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में बड़ा एलान किया. कंपनी ने फाइलिंग में बताया Filmistan Pvt Ltd. (FPL) में पूरी हिस्सेदारी ₹182.95 करोड़ में खरीद लेगा. इस अधिग्रहण के बाद Filmistan, Arkade Developers की पूर्ण मालिकान वाली सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी.

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस शेयर खरीद समझौते को मंजूरी दे दी है. Arkade Developers ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह अधिग्रहण 1 महीने के भीतर पूरा हो जाएगा और इसके लिए किसी भी रेगुलेटरी मंजूरी की आवश्यकता नहीं है.
Filmistan भारत में सिनेमैटोग्राफिक फिल्मों के इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन और परफॉर्मेंस के बिजनेस में एक्टिव है. 31 मार्च 2024 तक Filmistan की नेट वर्थ ₹5.54 लाख और टर्नओवर ₹18.87 लाख था. Arkade Developers ने इस खबर पर बताया कि इस अधिग्रहण का मकसद रियल एस्टेट क्षेत्र में अपने ऑपरेशन को आसान बनाना है.

कब शुरू हुई कंपनी?
Filmistan की स्थापना 29 अप्रैल 1943 को हुई थी. इसने कारोबारी साल 2024 में ₹18.87 लाख का टर्नओवर रिपोर्ट किया, जो कारोबारी साल 2023 के ₹6.83 लाख और 2022 के ₹11.25 लाख से बढ़ा है.
Arkade Developers के चौथे तिमाही के नेट प्रॉफिट में 70% का इजाफा हुआ है, जो ₹19.6 करोड़ से बढ़कर ₹33.3 करोड़ हो गया है. कंपनी की कमाई में 7% की बढ़ोतरी हुई है, जो ₹122.8 करोड़ से बढ़कर ₹131.4 करोड़ हो गई है.
कंपनी की EBITDA से पहले की कमाई (EBITDA) में 66% का इजाफा हुआ है, जो ₹26.9 करोड़ से बढ़कर ₹44.4 करोड़ हो गई है. इसका मार्जिन भी 21.91% से बढ़कर 33.79% हो गया है.
गुरुवार सुबह 11:10 बजे Arkade Developers के शेयर 0.45% बढ़कर ₹189.25 पर ट्रेड कर रहे थे. इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 7% की बढ़त दर्ज की गई है. यह अधिग्रहण Arkade Developers के लिए रियल एस्टेट क्षेत्र में विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Source: CNBC