Share Market Holiday 2025: शेयर बाजार सोमवार 7 जुलाई को बंद हो सकता है। शेयर बाजार में मुहर्रम की छुट्टी होती है। BSE और NSE के कैलेंडर में पहले से ही मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को दी है। 6 जुलाई को रविवार है और तब शेयर बाजार वीकली हॉलिडे के कारण बंद रहेगा। भारत में इस साल मुहर्रम 6 या 7 जुलाई में से कब मनाया जाएगा? ये अभी तय नहीं हुआ है क्योंकि मुहर्रम की तारीख चांद दिखाई देने के आधार पर तय होगी।
सोमवार 7 जुलाई को बंद हो सकता है स्टॉक मार्केट
मुहर्रम कब होगा? ये कल 5 जुलाई की रात को पता चलेगा कि मुहर्रम कब मनाया जाएगा। अगर ऐसा हुआ कि 5 जुलाई को चांद नजर नहीं आया तो तब मुहर्रम सोमवार 7 जुलाई को मनाया जाएगा। अगर 7 जुलाई को मुहर्रम होता है तो देश में बैंक और शेयर बाजार दोनों ही बंद होंगे। यानी, तब फिर सोमवार को NSE और BSE में कारोबार नहीं होगा। अगर कल रात को चांद नजर आता है तो 6 जुलाई को मुहर्रम होगा। देश और ज्यादातर राज्यों ने 6 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी दी हुई है। 6 जुलाई को रविवार है। अगर रविवार को मुहर्रम होगा तो कोई छुट्टी अलग से नहीं मिलेगी।
साल 2025 में शेयर बाजार की हॉलिडे लिस्ट
BSE और NSE की आधिकारिक वेबसाइट्स के मुताबिक साल 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
6 जुलाई को मुहर्रम के कारण शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी। हालांकि, 6 जुलाई को रविवार है और रविवार शेयर बाजार का वीकली हॉलिडे होता है। मुहर्रम के लिए अलग से कोई छुट्टी नहीं होगी यानी रविवार के कारण मुहर्रम की छुट्टी खत्म हो गई है। हालांकि, अगर मुहर्रम सोमवार 7 जुलाई को होता है तो उस दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। यानी शेयर बाजार में कोई भी कारोबार या ट्रेडिंग नहीं होगी।
अगस्त में बाजार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बंद रहेगा।
अक्टूबर में सबसे ज्यादा तीन दिन बाजार बंद रहेंगे
2 अक्टूबर: महात्मा गांधी जयंती और दशहरा
21 अक्टूबर: दिवाली लक्ष्मी पूजन
22 अक्टूबर: दिवाली बलिप्रतिपदा
मुहूर्त ट्रेडिंग: दिवाली लक्ष्मी पूजन के दिन (21 अक्टूबर) मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। इसके समय की घोषणा बाद में की जाएगी।
वीकेंड पर पड़ें हैं ये त्योहार
नए साल 2025 में कुछ त्योहार वीकेंड के दिन पड़े हैं। इन दिनों के लिए अलग से बाजार बंद नहीं होगा।
6 जुलाई: मुहर्रम (रविवार)
Source: MoneyControl