Share market: सोमवार को ₹100 से कम के ये शेयर्स कर सकते हैं कमाल, एक्सपर्ट ने बताए टारगेट

Stocks to buy under 100:अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं लेकिन जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहते, तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक्सपर्ट सुमीत बगाड़िया ने सोमवार 11 अगस्त के लिए ऐसे 3 शेयर सुझाए हैं जिनकी कीमत 100 से कम है। उनका अनुमान है कि इन तीनों शेयरों में जल्द ही बढ़त देखने को मिल सकती है। इन शेयरों के बारे में जानें, उससे पहले एक नजर पिछले हफ्ते और इस हफ्ते बाजार की चाल पर एक नजर डालते हैं।

पिछले हफ्ते निफ्टी 50 करीब 1% लुढ़ककर 24,400 के अहम स्तर से नीचे चला गया और 24,363 पर बंद हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले, विदेशी निवेश की निकासी और कुछ कंपनियों के कमजोर नतीजों की वजह से बाजार दबाव में रहा। निफ्टी लगातार 6 हफ्तों से गिरावट में है।

आने वाले हफ्ते में क्या होगा खास?

आने वाले हफ्ते में ट्रंप के टैरिफ से जुड़ी खबरें, भारत और अमेरिका के महंगाई के आंकड़े और विदेशी पूंजी का रुख बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा, ट्रंप और पुतिन की मुलाकात भी ग्लोबल मार्केट के लिए अहम रहेगी।

बाजार का मूड कैसा है, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

चॉइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बगाड़िया का कहना है कि निफ्टी 50, 24,500 के नीचे फिसल चुका है और अब इसका सपोर्ट 24,000 के आसपास है। 24,550 का लेवल फिलहाल बाजार के लिए बड़ी रुकावट बन सकता है।

100 से कम के 3 चुनिंदा शेयर

अगर आप लो-प्राइस स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं तो बगाड़िया ने ये 3 शेयर खरीदने की सलाह दी है:

Jay Bharat Maruti – 90.44 पर खरीदें, टारगेट 98, स्टॉप लॉस 87

Visaka Industries – 90.64 पर खरीदें, टारगेट 97, स्टॉप लॉस 87.5

Jayaswal Neco Industries – 53.39 पर खरीदें, टारगेट 58, स्टॉप लॉस 51.5

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। व्यक्त किए गए विचार और सुझाव विशेषज्ञों के हैं, मिंट के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श लें।

Source: Mint