फेवरेट बना चीन-चीन के टेक सेक्टर में जोरदार निवेश वापसी दिखी है — इस साल अब तक 20% से ज्यादा की तेजी आ चुकी है.सस्ती वैल्यूएशन और कमाई के बेहतर अनुमान निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं.
Citi ने भारत को फरवरी में क्यों किया था अपग्रेड
फरवरी 2025 में Citi ने भारत को ‘Overweight’ किया था, जिसकी वजहें थीं. पहली टैक्स कट और कंजम्पशन में तेजी – FY26 के बजट में इनकम टैक्स में कटौती से मांग बढ़ने की उम्मीद थी. दूसरी-सरकारी खर्च में तेजी – डेटा दिखा रहा था कि सरकार का पूंजीगत खर्च तेज़ी से बढ़ रहा है और तीसरी-ब्याज दरों में कटौती – RBI ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी और आगे 50 bps की और उम्मीद थी.
Citi ने तब निफ्टी का लक्ष्य 26,000 (2025 के अंत तक) रखा था.
निवेशकों के लिए क्या मायने
Citi का ये यू-टर्न शॉर्ट टर्म में सेंटीमेंट पर असर डाल सकता है, खासकर विदेशी निवेशकों की सोच पर है. लेकिन भारत की मजबूत मैक्रो स्टोरी और सुधार की दिशा अभी भी पॉजिटिव है. अलर्ट रहें, लेकिन घबराएं नहीं यह बदलाव मुख्यतः वैल्यूएशन और EPS ग्रोथ एक्सपेक्टेशन के आधार पर है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC