Share Market: निवेशकों के ₹3.63 लाख करोड़ स्वाहा, सेंसेक्स 690 अंक टूटा, लगातार तीसरे दिन गिरावट – share market crash investors lose rs 3 63 lakh crore as sensex falls 690 points for third day

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 11 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 फीसदी लुढ़ककर 82,500.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 फीसदी टूटकर 25,149.85 के स्तर पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है, जब सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस के कमजोर नतीजे और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी के चलते निवेशकों ने आज जमकर मुनाफावसूली की। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स करीब 0.70 फीसदी तक टूटकर बंद हुए।

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन
आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.8 फीसदी लुढ़क गया। इसके अलावा निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.5 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी रियल्टी और निफ्टी इंफ्रा करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और निफ्टी FMCG इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही।

निवेशकों के ₹3.63 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 जुलाई को घटकर 456.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 10 जुलाई को 460.25 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.63 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.63 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 4.61 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एक्सिस बैंक (Axis Bank), सन फार्मा (Sun Pharma), एनटीपीसी (NTPC) और इटर्नल (Eternal) के शेयर 0.19 फीसदी से लेकर 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर 3.46 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan) के शेयरों में 1.73 फीसदी से लेकर 2.75% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

2,450 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,165 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,557 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,450 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 158 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 133 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 42 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl