अशीष कचोलिया के पास है बड़ी हिस्सेदारी
आपको बता दें कि आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी है. मार्च 2025 तक ace इन्वेस्टर कचोलिया के पास कंपनी में 2.67% (2.88 लाख शेयर) हिस्सेदारी थी.
ये कंपनी Advait Energy Transitions Ltd है. एक भारतीय कंपनी है जो पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा बिजनेस करती है. ये कंपनी तेजी से ग्रीन एनर्जी और फ्यूचर टेक्नोलॉजी वाले सेगमेंट में भी अपने पांव पसार रही है.
मई 2025 तक कंपनी के पास ₹800 करोड़ के पेंडिंग ऑर्डर थे, जिनमें 66% पावर ट्रांसमिशन और 33% NRE सेगमेंट से हैं.
Green Energy पर फोकस: कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन (300 MW), बैटरी एनर्जी स्टोरेज (50 MW), और सोलर (200+ MW) जैसे प्रोजेक्ट्स में तेजी से आगे बढ़ रही है.
इंडस्ट्री को मिलेगा ₹1 लाख करोड़ का Capex: FY26-27 में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम पर ₹1 ट्रिलियन खर्च होने का अनुमान है – यानी दोगुना निवेश.
कंपनी का ग्लोबल विस्तार: Advait अब ग्लोबल मार्केट में ट्रांसमिशन, सबस्टेशन, और टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़ा नाम बनकर उभर रहा है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC