ऑर्डर बुक और फ्यूचर आउटलुक
ये कंपनी Hind Rectifiers है. ₹1,025 करोड़ की ऑर्डर बुक जून 2025 तक है. रेलवे से दो बड़े ऑर्डर: ₹127 करोड़ और ₹101 करोड़ (लोकोमोटिव प्रोडक्ट्स के लिए) है. नई पीढ़ी की प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी के लिए रेलवे से अहम ऑर्डर मिला है.कंपनी एक्टिवली नए रेलवे और इंडस्ट्रियल ऑर्डर्स के लिए बिड कर रही है.
प्रमोटर ग्रुप करेगा निवेश
कंपनी के बोर्ड ने ₹27.4 करोड़ के वारंट्स को अप्रूव किया है जो प्रमोटर ग्रुप को अलॉट होंगे. इससे कंपनी अपने मुख्य बिजनेस सेगमेंट्स में विस्तार कर सकेगी.
शेयरहोल्डर की दिलचस्पी: मुकुल अग्रवाल का निवेश
जाने-माने निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास Hind Rectifiers में 1.46% हिस्सेदारी है. उन्होंने InfoBeans, BSE, Radico, LT Foods जैसी कई कंपनियों में भी निवेश कर रखा है. यह कंपनी की क्वालिटी को लेकर निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है.
Hind Rectifiers का बिजनेस रेलवे, इंडस्ट्रियल और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे भविष्य के ग्रोथ एरियाज से जुड़ा है. नतीजे, ऑर्डर बुक और आउटलुक देखकर कहा जा सकता है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में बड़ी ग्रोथ कहानी बन सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रतिजि म्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC