Share Bazar: नवरत्न कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट तो शेयर में एक्शन शुरू, 1 साल से लगातार गिर रहा था भाव

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों को फाइनेंसिंग समेत कई तरह की सुविधा देने वाली कंपनी IREDA के शेयर में आज एक्शन देखने को मिल रहा है. सोमवार को यह स्टॉक दिनभर के कामकाज के बाद 170.13 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. लेकिन, मंगलवार, 1 जुलाई को IREDA का शेयर करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ खुला. कारोबार शुरू होने के कुछ समय बाद यह इंट्राडे में 174.60 रुपये तक गया और फिर यहां से शेयर में गिरावट भी देखने को मिली. मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक IREDA का शेयर 170.39 रुपये प्रति शेयर के दिन के निचले स्तर के करीब कामकाज करते नजर आया.

IREDA के शेयर में यह एक्शन एक ऐसे समय में देखने को मिला, जब कंपनी ने 30 जून को खत्म हो रही तिमाही में मजबूत बिजनेस परफॉर्मेंस अपडेट दिया है. कई अहम पैमानों पर कंपनी ने सालाना आधार पर मजबूत ग्रोथ दर्ज किया है.
जून तिमाही में शानदार ग्रोथ

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान IREDA ने कुल 11,740 करोड़ रुपये के लोन जारी किए हैं. इसके पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 9,136 करोड़ रुपये पर था. इस तरह इसमें साल-दर-साल आधार पर 29% की ग्रोथ देखने को मिली है. इस दौरान लोन डिस्बर्समेंट भी सालाना आधार पर 5,326 करोड़ रुपये से 31% बढ़कर 6,981 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. पहली तिमाही में कंपनी का लोन बुक आउटस्टैंडिंग भी सालाना आधार पर 63,207 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 79,960 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.

QIP के जरिए कंपनी ने जुटाए हैं 2000 करोड़ रुपये
जून तिमाही के दौरान ही कंपनी ने 165.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर QIP के जरिए 2,005.90 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके तहत LIC को ऑफर साइज का करीब 50% हिस्सा जारी किया गया था, जोकि करीब ₹1,003 करोड़ रुपये था. IREDA ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देकर बताया कि LIC के अलावा Societe Generale, Morgan Stanley Asia (Singapore) PTE और Vikasa India EIF I Fund को QIP साइज का 5% से ज्यादा हिस्सा जारी किया गया. इस QIP में 165.14 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 12.15 करोड़ शेयर जारी किए गए थे.
IREDA Share प्रदर्शन
IREDA शेयर प्रदर्शन की बात करें तो बीते एक महीने के दौरान स्टॉक में करीब तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, बीते 6 महीने के दौरान यह गिरावट 23% तक की है. वहीं, एक साल के दौरान यह स्टॉक 13% तक फिसला है. करीब 48,000 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 310 रुपये प्रति शेयर रहा है. जबकि, 52-हफ्ते का निचला स्तर 137.01 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC