Shanti Gold IPO: जबरदस्त लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा GMP, निवेश का आज आखिरी मौका

Shanti Gold International IPO GMP Today: शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड आईपीओ का आज तीसरा और आखिरी दिन है। इस आईपीओ आज यानी मंगलवार,सुबह 11:41 बजे तक 13.21 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ। कंपनी ने शेयरों के लिए 189-199 रुपये प्रति शेयर का प्राइस तय किया है। यह एक बुकबिल्ड इश्यू है और कंपनी इसके जरिए 360.11 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कुल 1.81 करोड़ रुपये शेयर जारी किए जाएंगे।

निवेश का आज आखिरी मौका

शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड का पब्लिक इश्यू शुक्रवार, 25 जुलाई को खुला था, जबकि मंगलवार, 29 जुलाई तक निवेशक इसे बुक कर सकते हैं। शेयरों के अलॉटमेंट डेट की बात करें, तो शेयरों का अलॉटमेंट 30 जुलाई को फाइनल किया जा सकता है। वहीं, 1 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टिंग होगी।

शांति गोल्ड इंटरनेशनल आईपीओ जीएमपी

बता दें कि ग्रे मार्केट में मंगलवार को शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड के का GMP 37.5 रुपये प्रति शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में इसकी लिस्टिंग 236.5 रुपये प्रति शेयर के आसपास होने की उम्मीद है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में मार्केट सेंटीमेंट पर निर्भर करता है और इसमें लगातार बदलाव होता रहता है। मौजूदा जीएमपी ट्रेड 18.84 प्रतिशत से अधिक के गेन की ओर इशारा कर रहा है।

इतने रुपये करने होंगे निवेश

मालूम हो कि यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। ऐसे में इश्यू के जरिए जुटाया गया सारा पैसा कंपनी के पास जाएगा। अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 75 शेयरों के एक लॉट के लिए बुक करना होगा, जिसकी कीमत 14,925 रुपये होगा।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों के हैं, ना कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच लें।

Source: Mint