Sensex Closing bell: सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार सपाट स्तर पर बंद, लेकिन इन स्टॉक्स में दिखा एक्शन

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दायरे में कामकाज देखने को मिला. मंगलवार को मिडकैप इंडेक्स निचले स्तरों से सुधरकर बंद हुए. निफ्टी बैंक भी हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. लेकिन, निफ्टी और सेंसेक्स सपाट स्तर पर बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आज ऑयल & गैस और मेटल इंडेक्स में तेजी दिखी. FMCG, रियल्टी और IT शेयरों में दबाव देखने को मिला.

दायरे में कामकाज के बाद भी निफ्टी 25,500 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा. मिडकैप इंडेक्स में 7 सेशन की लगातार तेजी पर आज ब्रेक लगा है. सरकारी बैंकों में खरीदारी जारी और Nifty PSU Bank इंडेक्स लगातार छठे दिन भी बढ़त के साथ बंद हुआ. Reliance Industries पॉजिटिव ब्रोकरेज नोट के दम पर 2% की तेजी के साथ 9-महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा.

किस स्तर पर बंद हुआ बाजार?

मंगलवार को दिनभर के कामकाज के बाद सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ 83,697 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 25 अंक चढ़कर 25,546 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 154 अंकों की तेजी दिखी और यह इंडेक्स 57,467 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 23 अंकों की गिरावट के बाद 59,719 के स्तर पर बंद हुआ.
किन स्टॉक्स में दिखा एक्शन
निफ्टी स्टॉक्स की लिस्ट में आज Apollo Hospitals में सबसे ज्यादा तेजी दिखी. कंपनी ने रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के बार में जानकारी दी है, जिसके बाद यह 3.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ. रीस्ट्र्क्चरिंग प्लान के दम पर ही Gabriel India 20% की बढ़त के साथ बंद हुआ. जून महीने के बिक्री आंकड़े जारी होने के बाद M&M और Eicher Motors बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, Tata Motors गिरावट के साथ बंद हुआ.
अप्रैल – जून तिमाही में मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद Karuu Vysya Bank 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. मॉर्गन स्टैनली ने Dixon Technologies के रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है, जिसके बाद यह स्टॉक 2% गिरकर बंद हुआ. लम्प्स और फाइन्स की कीमतों में कटौती के बाद NMDC करीब 3% गिरकर बंद हुआ. तेलंगाना यूनिट में आग लगने की खबर के बाद Sigachi Industries में आज भी गिरावट दिखी. बीते 2 सेशन के दौरान यह स्टॉक करीब 17% नीचे फिसल चुका है.

Source: CNBC