SEBI ने कहा कि वह सिक्योरिटीज मार्केट की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और उचित प्रक्रिया का पालन करेगा.
क्या है सेबी के निर्देश
SEBI ने जेन स्ट्रीट को आदेश दिया है कि वह डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से किसी भी धोखाधड़ी, हेरफेर या अनुचित ट्रेडिंग एक्टिविटी में शामिल न हो. कंपनी ने इन नियमों का पालन करने की पुष्टि की है. स्टॉक एक्सचेंजों को जेन स्ट्रीट की भविष्य की गतिविधियों और सौदों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई हेरफेर न हो. यह निगरानी SEBI की जांच और उससे संबंधित कार्यवाही पूरी होने तक जारी रहेगी. स्टॉक एक्सचेंजों ने भी इसकी पुष्टि की है.
क्या है जेन स्ट्रीट पर आरोप?
SEBI ने जेन स्ट्रीट पर भारतीय इक्विटी इंडेक्स, खासकर बैंक निफ्टी और निफ्टी में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. जनवरी 2023 से मई 2025 तक की जांच में पाया गया कि जेन स्ट्रीट ने कुछ खास ट्रेडिंग पैटर्न का इस्तेमाल कर मुनाफा कमाया, जो SEBI के अनुसार हेरफेर था.
शुरुआती जांच में अनुमान है कि जेन स्ट्रीट ने इससे 4,843.5 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा कमाया. SEBI ने इस राशि को एस्क्रो खाते में जमा करने का आदेश दिया, जिसका जेन स्ट्रीट ने पालन किया.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC