Scoda Tubes Listing Today on BSE and NSE : स्कोडा ट्यूब्स के स्टॉक की आज शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 140 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. जबकि आईपीओ प्राइस भी 140 रुपये था. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम स्टॉक के पॉजिटिव लिस्टिंग के संकेत दे रहा था. इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई थी और यह कुल 57 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है. सवाल यह है कि लिस्टिंग (stock market listing) के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए, कंपनी का आउटलुक कैसा है.
Scoda Tubes आईपीओ : निवेशकों में दिखा था क्रेज
स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ (IPO) को लेकर निवेशकों में खसा क्रेज दिखा था. यह आईपीओ ओवरआल 57.37 गुना भरा था. हर कैटेगरी के निवेशकों ने इस आईपीओ में अपना इंटरेस्ट दिखाया. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 20.89 गुना भरा, जबकि एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्सा 121.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, क्यूआईबी के लिए रिजर्व हिस्सा 72.97 गुना भरा था.
कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी की रिपोर्ट के मुताबिक Scoda Tubes एक आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया का उपयोग करती है, जिससे लागत-प्रभावी उत्पादन और संचालन में दक्षता बढ़ती है. कंपनी के पास 130 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. अलग अलग इंडस्ट्री में बढ़ती मांग कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत है. अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल की उपलब्धता और प्रस्तावित विस्तार से कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में और सुधार होगा.
ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल का कहना है कि Scoda Tubes अपने स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप्स पर मजबूती से फोकस, अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र, इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, और लगातार फाइनेंशियल ग्रोथ के साथ घरेलू और ग्लोबल डिमांड का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार Scoda Tubes ने स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप्स पर विशेष ध्यान देकर लगातार संचालन में ग्रोथ दिखाई है. इसकी इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग, रणनीतिक प्लांट लोकेशन, और प्रमोटर्स के अनुभव के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र और विविध ग्राहक एवं भौगोलिक उपस्थिति कंपनी को लाभ पहुंचाते हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वर्किंग कैपिटल को लेकर चुनौतियां, बाजार जोखिम, और मुनाफे पर दबाव है.
(Disclaimer: कंपनी या स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए आगे भी निवेश से जुड़ा कोई फैसला लेने के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
Source: Financial Express