SBI Share: साल की सबसे बड़ी खुशखबरी- यस बैंक की वजह से रेटिंग में हुआ सुधार- शेयर पर रखें नज़र

दुनिया की प्रमुख रेटिंग एजेंसी Moody’s ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) रेटिंग को “ba1” से बढ़ाकर “baa3” कर दिया है. इसका मतलब है कि बैंक की इंटरनल फाइनेंशियल स्थिति अब ‘मीडियम ग्रेड’ मानी जा रही है. यह अपग्रेड बैंक की मजबूत कैपिटल स्थिति और आने वाले महीनों में उसकी कैपिटल बढ़ाने की योजनाओं पर आधारित है.

रेटिंग में सुधार में क्या है मतलब-
Moody’s ने SBI की BCA रेटिंग को speculative grade “ba1” से बढ़ाकर investment-grade “baa3” किया है.

SBI जल्द ही ₹25,000 करोड़ तक की इक्विटी और ₹20,000 करोड़ तक की रकम डेट के जरिए जुटाने जा रहा है.
Yes Bank से मुनाफा

बैंक Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी का आंशिक बिक्री कर कंपनी को जबरदस्त मुनाफा हासिल करेगा, जिससे CET1 रेशियो और मजबूत होगा.
मार्च 2025 तक की कैपिटल स्थिति-SBI का कुल Capital Adequacy Ratio 14.25% और CET1 रेशियो 10.81% रहा.
एजेंसी ने SBI की “Baa3” लॉन्ग-टर्म डिपॉजिट रेटिंग को बरकरार रखते हुए “Stable Outlook” दिया है.
मुनाफा थोड़ा घट सकता है-SBI की औसत एसेट पर रिटर्न (ROA) FY25 में 1.1% रहा, लेकिन नीति दरों में कटौती की वजह से आने वाले कुछ तिमाहियों में मुनाफे में थोड़ी नरमी आ सकती है.
Moody’s के मुताबिक बैंक की लोन बुक में ज्यादातर कर्ज सुरक्षित हैं – जैसे होम लोन और ऑटो लोन. कॉरपोरेट बुक में भी उच्च रेटेड कर्जदार शामिल हैं.
Moody’s के इस रेटिंग अपग्रेड से SBI की साख और निवेशकों का भरोसा और मजबूत होगा. हालांकि, ब्याज दरों में कटौती का असर बैंक की कमाई पर आंशिक रूप से दिख सकता है, लेकिन दीर्घकालिक दृष्टि से बैंक की स्थिति स्थिर और मजबूत मानी जा रही है.

Source: CNBC