रिपोर्ट में बताया गया है कि SBI का QIP भाव लगभग ₹790 से ₹800 प्रति शेयर के बीच रखा जा सकता है. ये मौजूदा बाजार भाव से 2-3% की छूट पर होगा. इससे निवेशकों के लिए यह आकर्षक निवेश विकल्प बन सकता है.
खबरों के मुताबिक, इस QIP में लगभग ₹7,000 करोड़ की एंकर बोली के लिए LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) सामने आ सकती है. इसके अलावा घरेलू म्यूचुअल फंड्स की ओर से भी इस QIP के लिए अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है. हालांकि, इस खबर पर SBI ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है.
शेयरों में आज हल्की तेजी
बुधवार, 16 जुलाई 2025 को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान हल्की तेजी देखने को मिली. सुबह 9:50 बजे तक SBI का शेयर 0.51% चढ़कर 820.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि मंगलवार को शेयर 816.45 रुपये पर बंद हुआ था.
आज के कारोबार में SBI के शेयर ने 824 रुपये का उच्चतम स्तर और 815.30 रुपये का न्यूनतम स्तर छुआ. वर्तमान में बैंक का मार्केट कैप 7.33 लाख करोड़ रुपये है, जबकि P/E रेशियो 9.45 और डिविडेंड यील्ड 1.94% है. SBI का 52 हफ्तों का हाई 899 रुपये और लो 680 रुपये रहा है.
Source: CNBC