SBI ने ₹25,000 की लॉन्च की QIP, फ्लोर प्राइस सहित जानें पूरी डिटेल

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को संस्थागत निवेशकों के लिए 25,000 करोड़ रुपये की QIP जारी करने का ऐलान किया। इसके साथ ही पीएसयू बैंक ने 20,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने को भी मंजूरी दी। ये बॉन्ड भारतीय करेंसी में जारी किए जाएंगे। बैंक ने ये कदम वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के मकसद से उठाया है। बैंक के इस ऐलान के बाद बुधवार को इसके शेयरों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली, जबकि आज यानी गुरुवार को भी तेजी आने की संभावना है।

SBI QIP फ्लोर प्राइस

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस QIP के लिए शेयरों का फ्लोर प्राइस 811.05 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह भाव बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर बंद कीमत 830.5 रुपये से 2.3 प्रतिशत कम है। बैंक ने यह भी बताया कि वह इस फ्लोर प्राइस पर 5% तक की छूट दे सकता है। QIP की अंतिम कीमत बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ विचार-विमर्श के बाद तय की जाएगी।

इस वजह से उठाया गया कदम

बता दें कि मई 2025 में बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में QIP, फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO), या अन्य अनुमत माध्यमों से 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को स्वीकृति दी थी। यह कदम बैंक के कॉमन इक्विटी टियर 1 (CET1) कैपिटल रेश्यो को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है।

20,000 करोड़ के जारी होंगे बॉन्ड

QIP के अलावा, भारतीय स्टेट बैंक ने उसी दिन 20,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने की योजना को मंजूरी दी है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में आगे कहा, ’16 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड बैठक में बेसल III के नियमों के अनुरूप एडिशनल टियर 1 और टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी गई। ये बॉन्ड भारतीय रुपये में होंगे और घरेलू निवेशकों के लिए जारी किए जाएंगे।’ इस इश्यू के लिए जहां आवश्यक होगा, वहां सरकार से भी मंजूरी ली जाएगी।

Source: Mint