EBITDA, जो कारोबार से होने वाला आधारभूत मुनाफा दर्शाता है, वो घटकर 112 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 124 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन भी 17.3% से गिरकर 14.5% पर आ गया है, जो कंपनी के ऑपरेशनल प्रॉफिट की कमी दिखलाता है. इस कारोबारी प्रदर्शन से पता चलता है कि भले ही कंपनी का व्यापार बढ़ा हो, लेकिन मुनाफे में कमी और लागत में बढ़ोतरी की वजह से घाटा हुआ है.
स्टॉक में गिरावट
23 जुलाई 2025 को, Sapphire Foods India Ltd का शेयर 331.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर का भाव पिछले बंद भाव 335.35 रुपये से 1.19% यानी 4 रुपये नीचे है.
दिन के कारोबार के दौरान शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा गया, लेकिन कुल मिलाकर यह कमजोरी का संकेत दे रहा है. Sapphire Foods Q1 के परिणामों की घोषणा से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.
Source: CNBC