- मूल्य: 90.65 करोड़ रुपये
- अवधि: 18 महीने
- कार्य: यह RVNL के सामान्य कारोबार का हिस्सा है और सामान्य कॉन्ट्रैक्ट नोट के तहत किया जाएगा.
- उद्देश्य: रेलवे नेटवर्क में निगरानी व्यवस्था को मजबूत करना.
पहली तिमाही के नतीजे
RVNL ने जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे भी जारी किए, जिसमें मुनाफे और आय में गिरावट देखी गई.
- आय: 4.1% घटकर 3,908 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 4,074 करोड़ रुपये थी.
- EBITDA: 71% की भारी गिरावट के साथ 52 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 179 करोड़ रुपये था.
- मुनाफा: 40% घटकर 134 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 224 करोड़ रुपये था.
- EBITDA मार्जिन: 4.5% से गिरकर 1.4% हो गया.
तिमाही-दर-तिमाही प्रदर्शन
मार्च तिमाही की तुलना में:-
आय 35% घटी.
मुनाफा 71% कम हुआ.
मार्जिन में 500 आधार अंकों की कमी आई.
EBITDA में 90% की गिरावट दर्ज की गई.
RVNL : शेयर प्रदर्शन
RVNL के शेयर BSE पर 0.99% की गिरावट के साथ 326.20 रुपये पर बंद हुए. इस साल अब तक यह शेयर 23% नीचे फिसल चुका है. वहीं, बीते एक साल के दौरान शेयर में 42% की गिरावट दिखी है. इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 619.50 रुपये और निचला स्तर 305 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC