RVNL Share Price: सरकारी रेलवे कंपनी मिला बड़ा ऑर्डर, क्या शेयरों पर दिखेगा असर

RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Ltd. – RVNL) ने साउथ सेंट्रल रेलवे से ₹143.3 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी ने 5 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे यह कॉन्ट्रैक्ट साउदर्न रेलवे के सलेम डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए मिला है।

सिस्टम में होगा अपग्रेड

यह कार्य सलेम जंक्शन से पोडानूर जंक्शन और इरुगूर से कोयंबटूर जंक्शन-पोडानूर जंक्शन के बीच ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 kV से 2×25 kV में अपग्रेड करने से जुड़ा है। इस अपग्रेड के बाद साउदर्न रेलवे 3,000 मीट्रिक टन माल लोडिंग का लक्ष्य पूरा कर सकेगा।

इस प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹143.3 करोड़ (टैक्स सहित) है और इसे 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है।

RVNL को बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स

30 जून को RVNL को साउथ सेंट्रल रेलवे से ₹213.22 करोड़ का ऑर्डर मिला था, जिसमें कंपनी सबसे कम बोलीदाता (lowest bidder) के रूप में उभरी थी। इससे पहले मई में कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए ₹20,000 से ₹22,000 करोड़ के राजस्व लक्ष्य (revenue guidance) को दोहराया था, भले ही FY25 का प्रदर्शन धीमा रहा हो।

RVNL के ऑपरेशन्स डायरेक्टर एमपी सिंह ने मई में CNBC-TV18 को बताया था, ‘हमें भरोसा है कि हम FY26 में अपना राजस्व लक्ष्य हासिल कर लेंगे क्योंकि हाल ही में मिले कई बड़े प्रोजेक्ट्स अब कार्यान्वयन की स्टेज में हैं।’

RVNL के शेयर का हाल

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर ₹391.2 पर सपाट बंद हुए। पिछले 1 महीने में शेयरों में 8.94% की गिरावट आई है। वहीं, बीते 1 साल में यह स्टॉक 20.33% नीचे आया है। RVNL का मार्केट कैप ₹81.64 करोड़ है।

RVNL का बिजनेस क्या है?

RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड, भारतीय रेल मंत्रालय के अधीन एक सरकारी उपक्रम है जो देशभर में रेलवे से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं की प्लानिंग, निर्माण और कार्यान्वयन करता है।

इसका मुख्य काम नई रेल लाइनों का निर्माण, मौजूदा ट्रैक का दोहरीकरण, इलेक्ट्रिफिकेशन, सिग्नलिंग सिस्टम अपग्रेड और रेलवे से जुड़ी अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को समय पर पूरा करना है।

यह भी पढ़ें : Allied Engineering Works IPO: स्मार्ट एनर्जी मीटर बनाने वाली कंपनी ने जमा किया ड्राफ्ट, कितने करोड़ के नए शेयर करेगी जारी

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl