Route Mobile Shares: राउट मोबाइल के शेयरों में आज 18 जुलाई को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर 4% तक टूटकर 968 रुपये तक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आई। सुबह 10 बजे तक कंपनी के शेयर 972 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि इसके पिछले बंद स्तर से करीब 3.6% नीचे था।
राउट मोबाइल ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 32.23% गिरकर 53.21 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 78.52 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर मुनाफे में 6% की गिरावट देखी गई। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू इस दौरान 4.8 फीसदी घटकर 1,050.8 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर रेवेन्यू में करीब 10.6% की गिरावट दर्ज की गई।
कंपनी का EBITDA मार्जिन पिछली तिमाही के 10.4% से घटकर 8.9% पर आ गया। राउट मोबाइल ने बताया कि यह गिरावट मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय कारोबार में सुस्ती और कुछ कम मार्जिन वाले ग्राहकों के कॉन्ट्रैक्ट समाप्त करने के चलते आई है।
मैनेजमेंट में भी बड़ा बदलाव
कंपनी के CEO गौतम बादालिया ने 17 जुलाई 2025 से पद छोड़ दिया है। इसके बाद बोर्ड ने राजदीपकुमार गुप्ता को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 18 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
रणनीतिक बदलाव और भविष्य की योजनाएं
बदले हुए ग्लोबल परिस्थितियां और एंटरप्राइज ग्राहकों की सतर्कता को देखते हुए राउट मोबाइल अब AI आधारित ऑटोमेशन और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन पर ध्यान केंद्रित करेगी। CNBC-TV18 को मई में दिए एक इंटरव्यू में गौतम बादालिया ने कहा था कि कंपनी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने के लिए एफिशिएंसी पर काम कर रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि राउट मोबाइल की सबसे बड़ी ताकत यह है कि उसका सीधा कनेक्शन दुनिया भर के 450 से अधिक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर्स से है। यह रणनीतिक बढ़त उसे उन ग्राहकों से जोड़ती है जो अब बिचौलियों के बजाय भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइडर्स से सीधे काम करना पसंद कर रहे हैं। Route Mobile के शेयरों में 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 30% की गिरावट आ चुकी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl