RITES: कंपनी ने दी 2 ऑर्डर पाने की जानकारी, स्टॉक पर रखें नजर

बीएसई 500 में शामिल सरकारी कंपनी RITES ने मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद 2 ऑर्डर पाने की जानकारी दी है. इसमें से एक ऑर्डर विदेश से मिला है. वहीं दूसरा ऑर्डर साउथ वेस्टर्न रेलवे से मिला है. साउथ वेस्टर्न रेलवे का ऑर्डर कंपनी के ज्वाइंट वेंचर को हासिल हुआ है. दोनों ही ऑर्डर की जानकारी बाजार के बंद होने के बाद आई है. मंगलवार के कारोबार में राइट्स के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली थी.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि RITES-ARYAN JV को साउथ वेस्टर्न रेलवे से ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर के तहत जेवी को कर्नाटक के तुमकुर स्टेशन का रीडेवलपमेंट करना है. इसमें सिविल वर्क, सिग्नल टेलीकम्युनिकेशंस और सामान्य इलेक्ट्रिकल सर्विसेज का काम शामिल है. इस पूरे ऑर्डर का साइज 37.81 करोड़ रुपये का है.

वहीं दूसरा ऑर्डर अफ्रीकन रेल कंपनी से मिला है. इस ऑर्डर का साइज 36 लाख डॉलर का है. इसमें उपकरणों की सप्लाई और वारंटी सपोर्ट शामिल है. इस ऑर्डर को 9 महीने में पूरा किया जाना है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
राइट्स का स्टॉक 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 279.2 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 398.5 का और साल का न्यूनतम स्तर 192.3 का है. न्यूनतम स्तर इसी साल मार्च में दर्ज हुआ है. वहीं साल का उच्चतम स्तर पिछले साल जुलाई में देखने को मिला है. स्टॉक ने साल में निगेटिव 19 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 3 महीने में स्टॉक 21 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC