कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह ट्रांजेक्शन कोई संबंधित पार्टी डील नहीं है और न ही इसमें कंपनी के प्रमोटर्स, प्रमोटर ग्रुप या अन्य ग्रुप एंटिटी की कोई हिस्सेदारी है. रिलायंस ने यह भी कहा कि नौयान शिपयार्ड प्राइवेट और संबंधित संस्थाओं के बीच हुए समझौतों के अनुसार आवश्यक आवेदन संबंधित प्राधिकरणों को दिए जा रहे हैं. इससे पहले मार्च 2025 में रिलायंस ने नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट के जरिए 74 फीसदी हिस्सेदारी 382.73 करोड़ रुपये में खरीदी थी. इसके बाद अप्रैल 2025 में वेलस्पन कॉर्प से अतिरिक्त 10 फीसदी हिस्सेदारी 51.72 करोड़ रुपये में अधिग्रहित की थी.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 1,409.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 16.08 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Source: CNBC