RIL के लिए ये तारीख बेहद अहम, कंपनी करेगी Q1 रिजल्ट का ऐलान

मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने जुलाई महीने में ही अपने क्वार्टर रिजल्ट्स जारी करेगी। शुक्रवार को RIL की ओर से दाखिल एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी जल्द ही बोर्ड मीटिंग करने वाली है। इस बैठक में फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की जून तिमाही के नतीजों पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में आगे कहा कि यह बोर्ड मीटिंग शुक्रवार, 18 जुलाई को होगी।

कैसा रह सकता है तिमाही रिजल्ट?

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (KIE) के एनालिस्टों का अनुमान है कि RIL का इस तिमाही का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) बीते साल के मुकाबले 29 प्रतिशत बढ़कर 19,517 करोड़ रुपये हो सकता है। इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से करीब 9,000 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा है। हालांकि, कंपनी की नेट सेल्स में 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट आ सकती है। यह जून तिमाही के लिए 2,29,475.7 करोड़ रुपये रह सकत है, जबकि बीते साल की समान अवधि में 2,31,784 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।

EBIDTA में भी उछाल की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी का EBITDA पिछले साल के मुकाबले 15.4 प्रतिशत बढ़ सकता है। इसमें ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C), डिजिटल और रिटेल बिजनेस में 19-20 प्रतिशत के उछाल की उम्मीद है, हालांकि एक्सप्लोरेशन एंड प्रोडक्शन (E&P) सेगमेंट में गिरावट देखने को मिल सकती है।

शेयरों ने की जोरदार वापसी

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रेंज बाउंड ट्रेड करने के बाद इस साल शानदार वापसी किए हैं। 2025 में अब तक इनमें 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि एक वर्ष की अवधि में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, हालिया बढ़ोतरी की वजह से इसकी वैल्यूएशन 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) मौजूदा समय में देश की सबसे अधिक मार्केट कैपिटल वाली कंपनी है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Source: Mint