Reliance Bank Fraud Case: अनिल अंबानी की बढ़ी मुसीबत, CBI ने की ₹2000 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में FIR दर्ज

CBI Investigation against Reliance Communications: रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom)और उसके प्रमोटर अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आज सीबीआई ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेश के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

जांच एजेंसी का आरोप है कि RCom ने बैंकों से लिए गए लोन का गलत इस्तेमाल किया, जिससे सरकारी बैंकों को भारी नुकसान हुआ। इस मामले में SBI ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि इस धोखाधड़ी की वजह से उन्हें 2,000 करोड़ का नुकसान हुआ है।

ED भी कर रही मामले की जांच

इससे पहले ED भी इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर चुकी है। अब CBI ने दस्तावेजों और सबूतों के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं और कुछ अधिकारियों से पूछताछ भी हो सकती है।

एक वक्त पर अनिल अंबानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में गिने जाते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से लगातार विवादों में रहे हैं। उनकी कंपनियों पर कर्ज का भारी बोझ है और कई बार दिवालिया प्रक्रिया की नौबत भी आ चुकी है। इस ताजे मामले ने उनके बिजनेस की साख को और गहरा झटका दिया है।

क्या है पूरा मामला

रिलायंस कम्युनिकेशंस और अनिल अंबानी पर 2000 करोड़ के बैंक फ्रॉड का आरोप है, जिसमें SBI ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी ने लोन का गलत इस्तेमाल किया और जानबूझकर भुगतान नहीं किया। CBI ने FIR दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की है और जरूरी दस्तावेज जब्त किए हैं। इससे पहले ED भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर चुकी है।

Source: Mint