1 घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया था आईपीओ
आईपीओ को 2,09,99,664 शेयरों के मुकाबले 3,35,73,74,544 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई थीं. इश्यू अपने खुलने के पहले ही घंटे में पूरा सब्सक्राइब हो गया था. रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और सिर्फ एक घंटे में ही इसे पूरी तरह सब्सक्राइब भी कर लिया गया था. IPO के रिटेल हिस्से में 57.75 गुना सब्सक्रिप्शन, गैर-संस्थागत निवेशक हिस्से में 356.73 गुना सब्सक्रिप्शन और क्यूआईबी (QIB) हिस्से में 190.97 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
कंपनी जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल बकाया कर्ज को चुकाने के लिए करना चाहती है और इसके साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी योजना बना रही है.
क्या करती है कंपनी?
बताते चलें कि रीगल रिसोर्सेज साल 2012 में स्थापित हुई थी. रीगल रिसोर्सेज भारत में मक्का-आधारित विशेष उत्पादों की लीडिंग निर्माता है, जिसकी क्रशिंग क्षमता 750 टन प्रति दिन है. रीगल रिसोर्सेज डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फूड प्रोडक्ट्स, कागज, पशु आहार और चिपकाने वाले पदार्थों सहित अलग- अलग उद्योगों की जरूरतों को पूरा करती है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC