RBI MPC Meeting : RBI ने बाजार और इकोनॉमी को दिया डबल बूस्टर, जानिए अलग-अलग सेक्टरों पर क्या होगा असर

RBI MPC Meeting : RBI ने बाजार और इकोनॉमी के डबल बूस्टर दिया है। RBI ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। साथ ही चार बार में CRR एक परसेंट घटाने का रोडमैप भी दिया है। इसका बाजार पर क्या असर दिखेगा इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि RBI रेट कट से सिस्टम में नकदी पर असर पड़ेगा। 4 चरणों में 1 फीसदी CRR कटौती से सिस्टम में 2-2.5 लाख करोड़ रुपए आएंगे। FY26 रियल GDP ग्रोथ अनुमान बिना बदलाव के 6.5 फीसदी बनाए रखा गया है। Q1FY26 के लिएरिटेल महंगाई अनुमान 4 फीसदी से घटाकर 3.7 फीसदी कर दिया गया है। कैपेक्स ग्रोथ की मदद से निफ्टी के FY26 EPS में 12-13 फीसदी का उछाल संभव है।

RBI रेट कट: बैंकों पर असर

लंबी अवधि में CRR कटौती से मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा। रेट कटौती से क्रेडिट ग्रोथ बढ़ेगी और कॉर्पोरेट्स को सस्ता कर्ज मिल पाएगा। बैंकों का मुनाफा 1.5-2 फीसदी की रेंज में बढ़ेगा।

CRR, रेपो रेट कट का असर

CRR और रेपो रेट कट से IIFL के EPS में 1.7 फीसदी, ICICI बैंक के EPS में 1.4 फीसदी, एक्सिस बैंक के EPS में 1.6 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक के EPS में 1.2 फीसदी, SBI के EPS में 2.2 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा के EPS में 2.2 फीसदी की बढ़त हो सकती है।

गोल्ड लोन कंपनियां फोकस में

गोल्ड लोन कंपनियां भी आज फोकस में रहीं। गोल्ड लोन पर फाइनल नियम आज या सोमवार तक आ जाएंगे। अब 2.5 लाख तक गोल्ड लोन पर क्रेडिट अप्रेजल नहीं होगा। 2.5 लाख से कम गोल्ड लोन पर LTV (LOAN TO VALUE) 75 फीसदी से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दिया गया है।

RBI का रियल्टी को बड़ा बूस्ट

अब तक RBI ने रेपो रेट 1 फीसदी घटाया है। बैंकों की तरफ से जल्द रेट कटौती संभव है। अलग-अलग चरणों में CRR में 1 फीसदी की कटौती होगी। CRR कट से सिस्टम में 2.5 लाख करोड़ रुपए आएंगे। सिस्टम में नकदी बढ़ने से प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग आसान होगी।

रेट कटौती पर एनारॉक ग्रुप

रेट कटौती पर एनारॉक ग्रुप का कहना है कि अब होम लोन सस्ते होते हुए नजर आएंगे। कम EMI से घर खरीदना आसान होगा। रियल एस्टेट सेक्टर में मांग अच्छी बढ़ेगी। अफोर्डेबल और मिड सेगमेंट में ज्यादा मांग संभव है।

रेट कटौती पर नाइट फ्रैंक इंडिया

रेट कट से लो और मिड सेगमेंट को बूस्ट संभव है। RBI ने अब तक 1 फीसदी की रेट कटौती की है। इससे घर खरीदारों का EMI बर्डन कम होगा। डेवलपर्स प्रोजेक्ट को लेकर नजरिया बदलेंगे।

रेट कटौती पर CREDAI

CREDAI का कहना है कि रेट कटौती से होम लोन सस्ता होगा। मिड और अफोर्डेबल सेगमेंट को बूस्ट मिलेगा। पहली बार घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा मिला है।

RBI CREDIT POLICY : छोटे गोल्ड लोन लेने वालों को RBI की तरफ से मिली बड़ी सौगात, 4% तक भागे मणप्पुरम, IIFL और मुथूट के शेयर

रेट कटौती पर NAREDCO

रेट कटौती पर NAREDCO का कहना है कि रेट कटौती से ग्रोथ को बड़ा पुश मिलेगा। होम लोन सस्ता होने से हाउसिंग को बड़ा बूस्ट मिलेगा। घरों की डिमांड और सप्लाई में बढ़त दिखेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl