दलाल स्ट्रीट पर शुक्रवार, 6 जून के सत्र की शुरुआत सुस्त रहने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं जो कि सपाट कारोबार कर रहा है। सुबह 7.50 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी इंडेक्स 7 अंक या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 24,847.5 पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार में मजबूती रही थी। निफ्टी और सेंसेक्स इंट्राडे हाई से नीचे आने के बावजूद मजबूत लेकर बंद हुए थे। फार्मा और रियल्टी में उछाल ने कल आरबीआई की एमपीसी बैठक से पहले सेंटीमेंट को मजबूत किया। असली जोश छोटे-मझोले शेयरों में देखने को मिला था। इसके चलत मिड- और स्मॉल-कैप शेयरों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करते हुए कल का दिन अपने नाम कर लिया। इस जोश में इजाफा करते हुए, इंडिया VIX में 4 फीसकी से ज्यादा की गिरावट आई। ये वेलैटिलिटी घटने का संकेत है।
मनीकंट्रोल से बात करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि आज आरबीआई की मॉनिटरी पॉलीसी कमेटी की बैठक से शेयर बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल होने की संभावना नहीं है,क्योंकि रेपो रेट या नीतिगत रुख में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। बाजार की चाल अर्निंग्स और ग्लोबल संकेतों से तय होने की उम्मीद है।
बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX 4.21 प्रतिशत गिरकर 15.08 के स्तर पर पहुंच गया। इसमें कल लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली। यह 4 अप्रैल के बाद का इसका सबसे निचला स्तर है।
बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 5 जून को बढ़कर 0.98 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.73 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।
इन अहम स्तरों पर रहे नजर
निफ्टी 50 ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई। ये ऊपरी स्तरों पर वोलैटिलिटी और बिक्री के दबाव के बीच एक उछाल आने का संकेत देती है। ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले सत्र की तुलना में बेहतर था। ऐसे में निफ्टी को आगे की बढ़त के लिए बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से ऊपर बने रहने की जरूरत है। 55.14 के स्तर पर आरएसआई ऊपर की ओर झुका हुआ है, जबकि स्टोचैस्टिक आरएसआई ने लोअर जोन में पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है।
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 3.51 फीसदी घटकर 16.55 पर आ गया है। फिर भी यह 15 के मनोवैज्ञानिक लेवल से ऊपर बना हुआ है। हाई VIX लेवल बाजार में कायम अनिश्चितता को दर्शाता है। इससे आगामी कारोबारी सत्रों में बाजार में उठापटक देखने को मिल सकती है।
सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी पर मंदी का असर बना हुआ है, इंट्राडे रैली में बार-बार बिकवाली हो रही है और निचले स्तर के रेजिस्टेंसों का कॉल राइटर्स द्वारा एग्रेसिव तरीके से बचाव किया जा रहा है। 20-डीईएमए से नीचे बंद होना और सुस्त पड़ती गति से पता चलता है कि तेजड़ियों का पकड़ कमजोर पड़ रही है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार के फिर से तेजी पकड़ने के लिए 24,850 से ऊपर की गति जरूरी है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक बाजार के निगेटिव रुझान के साथ साइडवेज बने रहने की उम्मीद है। अगर नीचे की ओर 24,500 का सपोर्ट टूट जाता है तो निफ्टी 24,300 की ओर फिसल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl