Raksha Bandhan: इस बार बहन को गिफ्ट करें शेयर, इन 5 स्टॉक में है निवेश की सलाह

रक्षा बंधन के दिन भाई अपनी बहनों की राखी बांधने को बाद कोई न कोई गिफ्ट जरूर देते हैं और कोशिश करते हैं कि उनका गिफ्ट बेहद खास हो. ऐसे में इस बार आप अपनी बहन को शेयर गिफ्ट करें. गिफ्ट के नाम पर निवेश करना कोई नई बात नहीं है भारत में ये परंपरा का हिस्सा है. आम तौर पर तोहफे में सोना देना इसी परंपरा का हिस्सा है. हालांकि जमाना बदल गया है और सोने के भाव भी काफी बढ़ गए हैं तो आप सोने की जगह शेयर भी गिफ्ट कर सकते हैं.

क्वालिटी स्टॉक चुनने पर आपका ये निवेश आने वाले समय में आपकी बहन को बेहद ऊंचे रिटर्न दे सकता है जिसकी मदद से वो अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इस पैसे का इस्तेमाल कर सकेगी. निवेश के लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह का फायदा उठा सकते हैं. एक नजर डालें उन स्टॉक्स पर जहां इस हफ्ते निवेश की सलाह दी गई है.
Kalyan Jeweller

मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्स में 700 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. स्टॉक शुक्रवार को 532 के स्तर पर बंद हुआ है. ये सलाह 8 अगस्त को जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर रही है वहीं मार्जिन अनुमान से ऊपर रहे हैं. स्टोर में विस्तार के साथ ग्रोथ बनी रहने का अनुमान है.
Raymond Lifestyle
मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में 1425 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. स्टॉक 1085 पर बंद हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक मार्जिन में नरमी है लेकिन रिकवरी के बने रहने का अनुमान है. वहीं वैल्यूएशन भी बेहतर बने हुए हैं.

Jyoti Resins
सीडी रिसर्च ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 1764 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक 1344 के स्तर पर बंद हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार के द्वारा सभी को घर की योजना से बीते कुछ सालों में लकड़ी के काम की मांग बढ़ी है. इससे वुड एडहेसिव मार्केट में भी विस्तार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को देखते हुए कंपनी मांग में बढ़त का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है.
Triveni Turbine
मिरे एसेट शेयरखान ने त्रिवेणी टरबाइन में निवेश की सलाह बनाए रखी है. स्टॉक के लिए 700 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक 528 के स्तर पर बंद हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू मार्केट में इंक्वायरी पाइपलाइन में साल दर साल के आधार पर 130 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं नए प्रोडक्ट लॉन्च से भी फायदा मिलने की उम्मीद है. हालांकि दुनिया भर में जारी जियोपॉलिटिकल टेंशन से सेल्स पर असर की आशंका है.
OneSource Specialty Pharma
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वन सोर्स स्पेशियलिटी फार्मा में निवेश की सलाह दी है. स्टॉक के लिए 2475 का लक्ष्य दिया गया है. स्टॉक 1891 के स्तर पर बंद हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी विस्तार क्षमता तेजी के साथ बढ़ा रही है. जिसका आगे कंपनी को फायदा मिलेगा. कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. हालांकि ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि आगे स्थितियां बेहतर रहेंगी.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC