Q1 Results: Tata Group की इस कंपनी का घाटा बढ़ और कमाई गिरी लेकिन फिर भी स्टॉक ने लड़ाई दौड़

Q1 Results: टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने कारोबारी नतीजे 2025-26 की पहली तिमाही में घाटे में इजाफा हुआ है. कंपनी का नेट घाटा बढ़कर 323 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले तिमाही में 309 करोड़ रुपये था.

इसी अवधि में कंपनी की कुल कमाई 308 करोड़ रुपये से घटकर 284 करोड़ रुपये रह गई है. इससे पता चलता है कि कंपनी की ऑपरेशनल स्थिति पिछली तिमाही के मुकाबले कमजोर हुई है.
विडंबना यह है कि अन्य टाटा समूह की कंपनियां जैसे टाटा कम्युनिकेशंस ने भी इस तिमाही में कमाई में मामूली गिरावट देखी है जबकि EBITDA और मार्जिन में मजबूती रही है. वहीं टाटा टेलीसर्विसेज जैसी कंपनियों को घाटे में इजाफे का सामना करना पड़ रहा है.

क्या करती है कंपनी?
टाटा टेलीसर्विसेज प्रमुख रूप से महाराष्ट्र और गोवा में वायरलाइन वॉयस, डेटा और प्रबंधित दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती है, लेकिन कारोबारी परिणाम कंपनी के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं.
कंपनी के तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, वेतन और अन्य खर्चों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जबकि ब्याज खर्च हाई लेवल पर बना हुआ है.
इस वित्तीय दबाव के बीच कंपनी को अपनी ऑपरेशनल रणनीतियों पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है ताकि घाटे को कम किया जा सके और कमाई में सुधार लाया जा सके. कुल मिलाकर, टाटा टेलीसर्विसेज की पहली तिमाही के कारोबारी नतीजे निवेशकों के लिए सतर्कता का संकेत हैं. आगामी तिमाहियों में बेहतर परिणाम आने की उम्मीद जताई जा रही है.

Source: CNBC