Q1 Results: Nykaa और Honasa के तिमाही नतीजे जारी, दोनों के मुनाफे में उछाल, एक की कमाई 409 करोड़ बढ़ी

Q1 Results: Nykaa (FSN ई-कॉमर्स) ने मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि उनका कंसोलिडेटेड मुनाफा 13.64 करोड़ से बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की कमाई की बात करें तो कंसोलिडेटेड कमाई 1,746 करोड़ से बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA 96 करोड़ से बढ़कर 141.1 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 5.5% से बढ़कर 6.5% हो गया है. कंपनी के ये सभी आंकड़े सालाना आदार पर दिए गए हैं.

स्टॉक पर असर

FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को 1.06% की बढ़त के साथ 205.70 रुपये पर बंद हुए. कारोबार के दौरान यह शेयर 205.80 रुपये के उच्च स्तर तक गया, जबकि दिन का निचला स्तर 202.64 रुपये रहा. पिछले सेशन में इसका क्लोजिंग प्राइज 203.54 रुपये था. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 58,620 करोड़ रुपये है और इसका 52 वीक का ऑल टाइम हाई 229.80 रुपये तथा न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है.
Honasa Cons Q1
होनासा कंज्यूमर ने भी मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनका कंसोलिडेटेड मुनाफा 40 करोड़ से बढ़कर 41 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई 554 करोड़ से बढ़कर 595 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA 46 करोड़ से घटकर 45.7 करोड़ रह गया है. EBITDA मार्जिन की बात करें तो वो 8.3% से घटकर 7.7% हो गया है

Source: CNBC