Q1 Results Impact: मुनाफे में भारी गिरावट, 80% गिरकर ₹60 पर आया, सुबह खुलते ही होगा असर

माइक्रोफाइनेंस कंपनी ने जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर गिरकर ₹60.19 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹397.66 करोड़ था. कंपनी के तिमाही नतीजे 22 जुलाई 2025 को बाजार बंद होने के बाद आए. शेयर मंगलवार को एक फीसदी गिरकर 1279 रुपये के भाव पर बंद हुआ. आइए 6 आसान पॉइंट में नतीजों के बारे में जानते है…

1. आमदनी भी गिरी है-CreditAccess Grameen Ltd ने तिमाही नतीजों का एलान किया है. कंपनी आमदनी गिरी है. सालाना आधार पर यानी कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल जून के मुकाबले कारोबारी साल 2025-25 की अप्रैल जून तिमाही में आय 1,512 करोड़ से घटकर 1,464 करोड़ रुपये पर आ गया है. NII 927 करोड़ से घटकर 906 करोड़ रुपये पर आ गई है.
2. मुनाफा घटकर ₹60 करोड़

Q1FY26 में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹60.19 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले यही आंकड़ा ₹397.66 करोड़ था. इसका कारण बड़ा इम्पेयरमेंट खर्च और टैक्स है.
3. इम्पेयरमेंट खर्च बढ़ा
इस तिमाही में ₹571.85 करोड़ का इम्पेयरमेंट खर्च हुआ, जो पिछली तिमाही (₹582.91 करोड़) से थोड़ा कम लेकिन पिछले साल से काफी ज्यादा है (₹174.59 करोड़).

4. कर्मचारियों पर खर्च बढ़ा
कंपनी ने Q1 में ₹221.21 करोड़ कर्मचारियों पर खर्च किया, जो सालाना आधार पर भी बढ़ा है (Q1FY25 में ₹187.79 करोड़).
5. नेटवर्थ और लोन बुक
कंपनी की नेटवर्थ ₹7,004.46 करोड़ दर्ज की गई है. कंपनी की लोन बुक ₹25,499.54 करोड़ तक पहुंच गई है, जो कि अच्छी ग्रोथ का संकेत है.
6. सुरक्षित NCDs पर 1.11 गुना कवरेज
कंपनी के सुरक्षित डिबेंचर (NCDs) के लिए संपत्तियों की सुरक्षा कवरेज 1.11 गुना है. कुल 1,297.86 करोड़ रुपये के NCDs जारी किए गए हैं, जिन पर पूर्ण सुरक्षा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC