तिमाही नतीजों के बाद शेयर 390.80 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 391.35 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर गिरकर 380 रुपये के नीचे आ गया. एक साल के दौरान शेयर -20 फीसदी टूटा है.
Q1FY26 का प्रदर्शन (सालाना आधार पर तुलना)
नेट प्रॉफिट (मुनाफा):-बढ़कर ₹320 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹280 करोड़ था.
टोटल रेवेन्यू (आय)
बढ़कर ₹4,510 करोड़, जो पिछली बार ₹4,313 करोड़ थी.
EBITDA
बढ़कर ₹548 करोड़, जबकि Q1FY25 में यह ₹494.6 करोड़ था.
BITDA मार्जिन
बढ़कर 12.2% हो गया, जो एक साल पहले 11.5% था.
Exide ने आमदनी बढ़ाई है, साथ ही लागत पर नियंत्रण भी बरकरार रखा, जिससे मार्जिन बेहतर हुआ.कंपनी का EBITDA और मुनाफा बढ़ना दर्शाता है कि डिमांड मजबूत बनी हुई है और कंपनी का ऑपरेशनल एफिशिएंसी भी सुधरा है.लगातार बढ़ता मार्जिन यह संकेत देता है कि कंपनी टॉपलाइन (Revenue) और बॉटमलाइन (Profit) दोनों स्तरों पर मजबूती से आगे बढ़ रही है.
Source: CNBC