Q1 Results Impact: तिमाही नतीजे जारी होते ही चंद सेकेंड्स में शेयर ₹150 टूटा, 3 महीने में 80% चढ़ा स्टॉक

माइनिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी Eimco Elecon (India) Ltd. ने अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी अब भी मुनाफे में है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम प्रॉफिट हुआ है. तिमाही नतीजे जारी होते ही शेयर में तेज गिरावट आई है. शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया है.

शेयर 10 जुलाई को 2,752.90 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 2,794.20 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर 6 फीसदी टूटकर 2,555 रुपये के नीचे आ गया.
तीन महीने में शेयर ने 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में 6 फीसदी और तीन साल में शेयर का रिटर्न 576 फीसदी का है. कंपनी की मार्केट कैप 1500 करोड़ रुपये है.

Eimco Elecon (India) Ltd कंपनी क्या काम करती है- एक भारतीय कंपनी है, जो खासकर खनन (Mining) और कंस्ट्रक्शन के लिए भारी मशीनरी बनाती है.
कंपनी ने 1974 में शुरुआत की थी और 1992 में शेयर बाज़ार में गई.अंडरग्राउंड और ऑपेन-कास्ट माइनिंग के लिए मशीनें जैसे Load‑Haul Dumpers (LHDs), Side Dump Loaders, Rocker Shovel Loaders, और Coal Haulers.Piling rigs, transit mixers, और concrete batching plants भी शामिल हैं.इसके अलावा कंपनी अपने उत्पादों के स्पेयर पार्ट्स, इंजीनियरिंग सेवाएँ, और निर्यात भी करती है ।

एक्सचेंज पर जारी नतीजे बताते है…

कैटेगरी Q1FY26 (अप्रैल-जून 2025) Q1FY25 (अप्रैल-जून 2024) अंतर
नेट प्रॉफिट (टैक्स के बाद मुनाफा) ₹145 करोड़ ₹148 करोड़  ₹3 करोड़
EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) ₹123 करोड़ ₹151 करोड़ ₹28 करोड़
EBITDA मार्जिन 18.22% 21.60% 3.38%

माइनिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी Eimco Elecon (India) Ltd. ने अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार कंपनी का मुनाफा, EBITDA और मार्जिन तीनों में गिरावट देखने को मिली है.

कैटेगिरी अप्रैल-जून 2025 अप्रैल-जून 2024 अंतर
ऑपरेशन से आमदनी ₹67.57 करोड़ ₹69.72 करोड़  ₹2.15 करोड़
अन्य आमदनी ₹8.09 करोड़ ₹5.27 करोड़  ₹2.82 करोड़
कुल आमदनी ₹75.66 करोड़ ₹74.99 करोड़  ₹0.67 करोड़

कंपनी की आमदनी बढ़ी है, लेकिन खर्चों में भी बढ़ोतरी हुई है, खासतौर पर इन्वेंटरी और अन्य खर्चों में. मुनाफा पिछले साल से थोड़ा कम है, जो शायद कुछ ऑपरेशनल बदलावों या लागत में बढ़ोतरी की वजह से हुआ है.

खर्च का प्रकार अप्रैल-जून 2025 अप्रैल-जून 2024 अंतर
रॉ मटेरियल ₹14.65 करोड़ ₹29.61 करोड़ ↓ ₹14.96 करोड़
स्टॉक इन ट्रेड ₹2.80 करोड़ ₹3.96 करोड़ ↓ ₹1.16 करोड़
इन्वेंटरी बदलाव ₹10.76 करोड़ ₹(0.09) करोड़ ↑ ₹10.85 करोड़
मैन्युफैक्चरिंग खर्च ₹2.22 करोड़ ₹1.75 करोड़ ↑ ₹0.47 करोड़
कर्मचारियों की सैलरी ₹5.60 करोड़ ₹4.71 करोड़ ↑ ₹0.89 करोड़
फाइनेंस खर्च ₹0.12 करोड़ ₹0.19 करोड़ ↓ ₹0.07 करोड़
डिप्रिसिएशन ₹1.87 करोड़ ₹1.78 करोड़ ↑ ₹0.09 करोड़
डिस्ट्रीब्यूटर कम्पनसेशन ₹7.78 करोड़ ₹9.20 करोड़ ↓ ₹1.42 करोड़
अन्य खर्चे ₹11.45 करोड़ ₹5.51 करोड़ ↑ ₹5.94 करोड़
कुल खर्च ₹57.25 करोड़ ₹56.63 करोड़ ↑ ₹0.62 करोड़

कंपनी मुनाफे में है, लेकिन ऑपरेटिंग स्तर पर दबाव बढ़ा है—इसका मतलब लागतें बढ़ रही हैं.
EBITDA और मार्जिन में गिरावट से संकेत मिलता है कि बिक्री पर मुनाफा कम हो रहा है, यानी प्राइसिंग पावर घटा है या खर्च बढ़े हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC