Q1 Results: Hindustan Zinc के नतीजे जारी- 2,234 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज

Q1 Results: Vedanta Limited की सब्सिडियरी कंपनी Hindustan Zinc ने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹2,234 करोड़ दर्ज किया है, जो CNBC-TV18 की पोल अनुमान ₹2,156 करोड़ से अधिक है. हालांकि यह पिछली साल की समान तिमाही में ₹2,345 करोड़ की तुलना में 4.7% की गिरावट दर्शाता है.

वहीं, तिमाही की कमाई में 4.4% की कमी आई है और यह ₹7,771 करोड़ रहा, जो मार्केट की उम्मीद ₹7,850 करोड़ से थोड़ा कम था.

EBITDA मार्जिन मजबूत

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी अनुमान से कुछ नीचे ₹3,859 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 2.2% कम है. फिर भी, EBITDA मार्जिन मजबूत रहा और 49.7% दर्ज किया गया, जो पिछली तिमाही के 48.5% से बेहतर है और अनुमानित 49.1% से ऊपर है.
Hindustan Zinc के शेयर शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब NSE पर ₹435.25 पर बंद हुए, जो दिन के कारोबार में ₹431.10 तक गिरने के बाद 0.42% की गिरावट दर्शाते हैं. कंपनी का Q1 प्रदर्शन मिलाजुला रहा है, जहां लाभ में मामूली गिरावट के बावजूद मार्जिन बेहतर बना हुआ है. निवेशक आगामी तिमाहियों में कंपनी के कारोबार और बाजार की दिशा पर नजर बनाए हुए हैं.

Source: CNBC