Q1 Results: EPC कंपनी का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा- शेयर पर रखें नजर

Power Mech Projects ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 30.4 फीसदी बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो कि पिछले साल की इस तिमाही में 61.7 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 28.4 फीसदी बढ़कर 1293 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जो कि पिछले साल इस तिमाही में 1,007 करोड़ रुपये पर थी.

कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में EBITDA 49 फीसदी बढ़कर 170.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो कि पिछले साल इस तिमाही में 114.4 करोड़ था. EBITDA मार्जिन साल दर साल 11.3 फीसदी से 13.2 फीसदी पर पहुंच गया है. Power Mech एक इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है जो मुख्य रूप से भारी उपकरणों और प्रोजेक्ट्स के लिए तकनीकी सेवाएं प्रदान करती है.

शेयर का प्रदर्शन

शु्क्रवार को कंपनी का शेयर 3.47 फीसदी की गिरावट के साथ 3,054.10 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 10.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC