Q1 Results: Central Bank of India और Union Bank के नतीजे जारी, कितना रहा मुनाफा

शनिवार 19 जुलाई को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ने अपने नतीजे पेश कर दिए हैं. दोनों बैंकों का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है वहीं नेट इंट्रेस्ट इनकम घटी है. दोनों ही बैंकों के एनपीए का प्रदर्शन बेहतर रहा है सेंट्रल बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. वहीं यूनियन बैंक की एसेट क्वालिटी में स्थिरता देखने को मिली है. दोनों ही बैंक बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल हैं. पढ़ें कैसे रहे दोनों बैंकों के नतीजे

Central Bank of India
बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में बढ़कर 1,168.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 880 करोड़ रुपये पर था. यानी मुनाफे में साल दर साल के आधार पर 32.8 फीसदी की बढ़त हुई है.

हालांकि बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम पिछले साल के मुकाबले 4.6% घटकर 3,383.2 करोड़ रुपये पर आ गई है, जो पिछले साल 3,547.8 करोड़ रुपये पर थी.
बैंक का नेट एनपीए तिमाही दर तिमाही घटा है और 0.49% पर आ गया है, पिछली तिमाही में नेट एनपीए 0.55% था.
ग्रॉस एनपीए भी कम होकर 3.13% रहा, जबकि पिछली तिमाही में ग्रॉस एनपीए 3.18% था.
शुक्रवार को स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 38.13 पर बंद हुआ है.

Union Bank of India
बीएसई 200 में शामिल बैंक का मुनाफा पहली तिमाही में 11.9% बढ़कर 4,115.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 3,679 करोड़ रुपये पर था.
हालांकि इसकी नेट इंट्रेस्ट इनकम 3.2% घटकर 9,112.6 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल 9,412 करोड़ रुपये थी.
बैंक का कुल ग्रॉस एनपीए 34,311.3 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछली तिमाही में 35,350.4 करोड़ रुपये के स्तर पर था.
ग्रॉस एनपीए रेश्यो तिमाही दर तिमाही आधार पर 3.6% से घटकर 3.52% फीसदी पर आ गया.
वहीं नेट एनपीए 5,874 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले तिमाही में 5,969.3 करोड़ रुपये था. वहीं नेट एनपीए रेश्यो 0.63% के मुकाबले  0.62% हो गया है.
शुक्रवार को स्टॉक 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 146 के स्तर पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC