आय में 3.6 फीसदी की तेजी
जून तिमाही में कंपनी की आय 3.6 फीसदी बढ़कर 6560 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इस तिमाही में 6334 करोड़ रुपये थी. वहीं कंपनी का EBITDA 4.6 फीसदी घटकर 867.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 909.3 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA मार्जिन भी घटकर 13.2 फीसदी रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में 14.3 फीसदी था.
Apollo Tyres Limited भारत की प्रमुख टायर निर्माता कंपनियों में से एक है. कंपनी का प्रमुख बिजनेस टायर मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग है जो कि यात्री वाहनों, ट्रकों, बसों, दोपहिया और इंडस्ट्रियल वाहनों के लिए उपयोग होते हैं.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 437.20 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 15.96 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC