पिछले महीने कंपनी के बोर्ड ने प्रमोटर्स और Capital Ventures Pvt Ltd से 500 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी, ताकि कर्ज की समयपूर्व अदायगी की जा सके. कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष के अंत तक पूरी तरह कर्जमुक्त हो जाए. दिल्ली बेस्ड PC Jeweller के देशभर में कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 शोरूम कंपनी के स्वामित्व वाले हैं.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी को शेयर शुक्रवार को 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ 15.09 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 58.84 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC