ध्यान देने योग्य बात है कि Q1FY24 में कंपनी को ₹3,188 करोड़ की एकमुश्त कमाई हुई थी, जिससे पिछले साल के मुनाफे में यह बड़ा अंतर आया है. कंपनी की कुल कमाई सालाना आधार पर बढ़कर ₹1,054 करोड़ से बढ़कर ₹1,120 करोड़ हो गई है, जो कमाई में सकारात्मक सुधार को दर्शाता है.
EBITDA भी बेहतर हुआ है और यह ₹190 करोड़ से बढ़कर ₹218 करोड़ पर पहुंच गया है. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन 18% से बढ़कर 19.5% हो गया है, जो ऑपरेशनल कैपेसिटी में सुधार का संकेत है.
मुनाफे में भारी गिरावट आई है, लेकिन कंपनी की कमाई और ऑपरेशन से प्राप्त प्रॉफिटिबिलिटी में इजाफा हुआ है. कंपनी के लिए यह इंडिकेटर है कि उसके मूल व्यवसाय ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है, जबकि पिछले साल की तुलनात्मक अवधि में हुई एकमुश्त कमाई के कारण मुनाफे में बड़ा अंतर है.
Strides Pharma के शेयरों में जबरदस्त तेजी
Strides Pharma Science Ltd के शेयर मंगलवार, 29 जुलाई को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ 962.65 रुपये पर पहुंचे, जो पिछली बंद 922.35 रुपये के मुकाबले 4.37% (40.30 रुपये) की बढ़त आई है. दिन के कारोबार में शेयर का उच्चतम स्तर 972 रुपये और न्यूनतम स्तर 918.05 रुपये रहा.
कंपनी का ओपनिंग प्राइस 925 रुपये था. मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,870 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, और P/E रेशियो 21.83 रहा. डिविडेंड यील्ड 0.42% और क्वार्टरली डिविडेंड अमाउंट 1.01 रुपये रहा. पिछले 52 हफ्तों में शेयर ने न्यूनतम 476.62 रुपये और अधिकतम 972 रुपये के स्तर को छुआ है.
इस तेजी के पीछे कंपनी के बेहतर तिमाही नतीजों और बाजार में पॉजिटिव निवेशक धारणा को कारण माना जा रहा है. निवेशकों की ओर से मजबूत खरीदारी देखने को मिली, जिससे शेयर में दिनभर उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूती बनी रही.
कुल मिलाकर, स्ट्राइड्स फार्मा के शेयरों में आई इस तेजी से कंपनी के प्रति निवेशकों का भरोसा और बाजार में उसकी स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है.
स्टॉक का परफॉर्मेंस
पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों ने 9.28% की तेजी दिखाई है, जबकि एक महीने में 6.74% का प्रॉफिट हुआ है. बीते 3 महीनों में कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त 47.15% की बढ़त दर्ज की गई है. साल की शुरुआत से अब तक (YTD) शेयर ने 45.48% का रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते 1 साल में इसमें 6.88% की गिरावट देखी गई. 3 सालों की अवधि में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 189.43% का शानदार रिटर्न दिया है, जो दीर्घकालिक निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा सकता है.
Source: CNBC