Q1 Results: 3 गुना से ज्यादा बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, कमाई में 27 करोड़ की उछाल, स्टॉक भागा

Q1 Results: Arvind SmartSpaces Limited ने कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही (Q1) के शानदार नतीजे जारी किए हैं. साल-दर-साल (YoY) आधार पर कंपनी के प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार दर्ज हुआ है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उनका मुनाफा ₹3 करोड़ से बढ़कर ₹11 करोड़ रुपये हो गया. कमाई की बात करें तो वो ₹75 करोड़ से बढ़कर ₹102 करोड़ हो गई है.
कंपनी का EBITDA ₹10 करोड़ से बढ़कर ₹22 करोड़ हो गया है. EBITDA मार्जिन 12.7% से बढ़कर 21.2% हो गया है. कंपनी का नेट मुनाफा Q1FY24 के मुकाबले करीब चार गुना बढ़ गया है.

इसके साथ ही साथ ही, कुल कमाई में भी 36% से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. इससे कंपनी के ऑपरेशनल प्रदर्शन में मजबूती आई है. EBITDA दोगुना से ज्यादा होकर ₹22 करोड़ पहुंच गया है, और मार्जिन में भी जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ है.

पहली तिमाही में मार्जिन का बढ़कर 21.2% होना यह दिखाता है कि कंपनी ने इनपुट कंट्रोल के साथ रिवेन्यू ग्रोथ और एफिशिएंसी में भी सुधार किया है. रियल एस्टेट क्षेत्र में जारी चुनौतियों के बावजूद, Arvind SmartSpaces Limited का यह प्रदर्शन निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है.
शेयर का हाल
Arvind SmartSpaces लिमिटेड ने कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट मुनाफा पिछले साल की तुलना में ₹3 करोड़ से बढ़कर ₹11 करोड़ हो गया है, जबकि कुल कमाई भी ₹75 करोड़ से बढ़कर ₹102 करोड़ हो गई है.
EBITDA ने भी अच्छी बढ़ोतरी दिखाते हुए ₹10 करोड़ से दोगुना होकर ₹22 करोड़ पर पहुंच गया है. EBITDA मार्जिन में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो 12.7% से बढ़कर 21.2% हो गया है. इस प्रदर्शन से Arvind SmartSpaces ने रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी मजबूती और बेहतर ऑपरेशनल क्षमता को साबित किया है, जो निवेशकों के लिए पॉजिटिव संकेत है.
Stock Crash: आज 6% से ज्यादा गिरा ये स्टॉक, 15 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट, रखिए नजर

Source: CNBC