इसी तरह, कुल कमाई भी 440 करोड़ रुपये से बढ़कर 563 करोड़ रुपये हो गई है. नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी सुधार हुआ है, जो 53 करोड़ रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
यह कारोबारी प्रदर्शन कंपनी के कारोबार में तेजी और बेहतर मैनेजमेंट को दर्शाता है. इस परिणाम से पीएनबी गिल्ट्स की बाजार में स्थिति मजबूत होने का संकेत मिलता है, खासकर कारोबार सर्विस सेक्टर में. कंपनी के बोर्ड ने 23 जुलाई 2025 को इन रिपोर्ट्स को अप्रूव्ड किया है. कुल मिलाकर, पीएनबी गिल्ट्स की पहली तिमाही की महत्वपूर्ण इजाफा निवेशकों के लिए सकारात्मक खबर है.
स्टॉक की स्थिति
पंजाब नेशनल बैंक गिल्ट्स लिमिटेड (PNB Gilts Ltd) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखा गया. दोपहर 2:21 बजे कंपनी का शेयर 105.98 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 98.84 रुपये से 7.22% या 7.14 रुपये की तेजी दर्शाता है. दिनभर के कारोबार में शेयर की कीमत ज्यादातर स्थिर रही, लेकिन दोपहर बाद इसमें अचानक तेजी दर्ज की गई.
ये पढें- 8 करोड़ मुनाफे से 5 करोड़ के घाटे में आई कंपनी, शेयर में गिरावट
Bharat Bijlee Q1
भारत बिजली ने भी मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उनका मुनाफा 24 करोड़ से बढ़कर 28 करोड़ रुपये हो गया है.
कमाई की बात करें तो वो 375 करोड़ से बढ़कर 465 करोड़ हो गया है. EBITDA 30 करोड़ से बढ़कर 34 करोड़ हो गया और EBITDA मार्जिन 8% से घटकर 7.3% रह गया. कंपनी के ये सभी आंकड़े सालाना आधार पर दिए गए हैं.
Source: CNBC