Q1 Results: 230% बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कमाई में 106 करोड़ की उछाल, शेयर में 7% की तूफानी तेजी

Q1 Results: Greaves Cotton Limited ने कारोबारी साल 2025 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे दर्ज किए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले ₹10 करोड़ से बढ़कर ₹33 करोड़ हो गया, जो 230% की जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसी तरह, कंसोलिडेटेड कमाई भी ₹639 करोड़ से बढ़कर ₹745 करोड़ दर्ज की गई, जो 16.6% की उछाल दिखलाती है.

कंपनी के EBITDA की बात करें तो उसमें भी इजाफा हुआ है. EBITDA का आंकड़ा ₹27 करोड़ से बढ़कर ₹57 करोड़ तक पहुंच गया है, EBITDA में 111% में तेजी दर्ज हुई है. EBITDA मार्जिन भी 4.3% से बढ़कर 7.6% हो गया है, जो ऑपरेशनल दक्षता में सुधार का संकेत है.

स्टॉक में तूफानी तेजी

Greaves Cotton Limited के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी का शेयर 7% चढ़कर ₹212.94 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव ₹198.90 से ₹14.04 ऊपर है. दिन के कारोबार में शेयर ने ₹214.12 का स्तर भी छुआ.
मार्केट कैपिटाइलजेशन ₹4,980 करोड़ रुपये का रहा है, जबकि कंपनी का P/E रेशियो 85.64 और डिविडेंड यील्ड 0.93% रहा. कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जिससे निवेशकों के बीच सकारात्मक माहौल बना है.

Source: CNBC