Q1 Results 2025: सालभर में शेयर -38% टूटा, घाटा बढ़ा, कोई ऑपरेशनल इनकम नहीं

BEML Land Assets Ltd (BLAL) Q1FY26 नतीजे जारी हुए है.कंपनी को Q1FY26 में ₹274.16 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹212.09 करोड़ घाटे से ज्यादा है.अब तक कंपनी की कोई ऑपरेशनल आमदनी नहीं है — ‘Revenue from operations’ शून्य रहा.मुख्य खर्चों में कर्मचारी वेतन, फाइनेंस कॉस्ट और अन्य ऑपरेशनल खर्च शामिल हैं.अब तक ₹4,164 करोड़ की इक्विटी है लेकिन रिजर्व में घाटा ₹4,327 करोड़ का है.

क्या करती है BLAL (BEML Land Assets Limited)
BLAL, डिफेंस मंत्रालय के अधीन एक सरकारी कंपनी है, जो मूल रूप से BEML से अलग की गई एक रियल एस्टेट फोकस्ड यूनिट है. इसका उद्देश्य है BEML की गैर-कोर (non-core) लैंड एसेट्स का मॉनेटाइजेशन यानी व्यावसायिक उपयोग या बिक्री.

अभी कंपनी का फोकस भूमि की वैल्यू अनलॉक करने पर है — यानी कंपनी के पास जो ज़मीनें हैं, उन्हें बेचकर या डेवलप करके रेवेन्यू पैदा करना.
जून 2025 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च ₹274.16 करोड़ रहा, जबकि आमदनी शून्य रही.कंपनी का EPS निगेटिव है: ₹-0.66 प्रति शेयर.लगातार घाटे में चल रही कंपनी के वित्तीय अनुपात भी चिंता का विषय हैं

Debt to Equity Ratio: -1.03
Interest Coverage Ratio: -10.12 (कमजोर वित्तीय हेल्थ दर्शाता है)
क्या निवेश करना चाहिए-यदि आप इस शेयर में निवेश की सोच रहे हैं, तो यह बातें ध्यान रखें-अभी तक कंपनी की कोई रेगुलर बिजनेस इनकम नहीं है.घाटा लगातार बढ़ रहा है.कंपनी का पूरा बिजनेस मॉडल जमीन के मौद्रीकरण (land monetisation) पर आधारित है — यानी अगर ज़मीन बिकती है या उसका व्यावसायिक उपयोग होता है, तभी आमदनी होगी.
डिफेंस मंत्रालय की निगरानी में होने से लंबी प्रक्रिया और नियामकीय अड़चनें भी संभावित हैं.
अगर आप BLAL में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो अभी सिर्फ इसलिए न खरीदें कि ये सरकारी कंपनी है. जब तक कंपनी जमीन बेचकर या लीज पर देकर कुछ कमाई शुरू नहीं करती, तब तक सिर्फ घाटा ही नजर आ रहा है. शेयर में तेजी तभी आएगी जब कोई बड़ी डील हो या जमीन का वैल्यू अनलॉक होना शुरू हो.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रतिजि म्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC