सोमवार 11 अगस्त को कुछ और कंपनियां जैसे कि अस्ट्रल, आईपीसीए लैब्स, जेएम फाइनेंशियल, एम्बेसी डेवलपमेंट्स, ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज, बेलराइज इंडस्ट्रीज़, सेलो वर्ल्ड, यूरेका फोर्ब्स, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, तिलकनगर इंडस्ट्रीज़, टाइम टेक्नोप्लास्ट, प्राज इंडस्ट्रीज़, ईसाब इंडिया, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स, सैंसेरा इंजीनियरिंग, टेक्नोक्राफ्ट इंडस्ट्रीज़, वेबसोल एनर्जी सिस्टम, KNR कंस्ट्रक्शंस, अशोका बिल्डकॉन, अवफिस स्पेस सॉल्यूशंस, नीरलॉन, एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स, गोल्डियम इंटरनेशनल, रोलेक्स रिंग्स, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, मैन इंडस्ट्रीज़ (इंडिया), बजाज कंज्यूमर केयर अपने फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट पेश करते हुए नजर आएंगी।
इन सभी कंपनियों के शेयरों पर जून क्वार्टर रिजल्ट जारी होने से पहले भी एक्शन देखने को मिल सकता है वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद भी एक्शन जारी रहेगा इसलिए अगर आपके पोर्टफोलियो में इनमें से कोई भी कंपनी का शेयर मौजूद है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
ओवरऑल भारतीय बाजार में इस समय गिरावट का माहौल बना हुआ है। बीते शुक्रवार के दिन सेंसेक्स इंडेक्स 765 अंकों की गिरावट के साथ 79857 के लेवल पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी इंडेक्स 232 अंक लुढ़क करके 24363 के भाव पर क्लोज हुआ है।
भारतीय निवेशक फिलहाल के समय में डोनाल्ड ट्रंप के 25 फ़ीसदी के अतिरिक्त टैरिफ ऐलान की वजह से सहमे हुए है। निवेशक फिलहाल अंदाजा लगा रहे हैं कि किस कंपनी के ऊपर इस टैरिफ का सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times